हार्वर्ड-ऑक्सफोर्ड विवि के प्रोफेसर बिहार के अफसरों को देंगे ट्रेनिंग, लोक प्रशासन ने तैयार की कार्ययोजना

Bihar News: नये वैश्विक परिप्रेक्ष्य में बढ़ी चुनौतियों को देखते हुए कम्यूनिकेशन मॉडल, लॉ, बिजनेस, फिनांस, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया के उपयोग सहित कई मुद्दों पर बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रतिष्ठित अध्यापकों की सेवाएं ली जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2022 11:05 AM

पटना. दुनिया भर में प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और कोलंबिया विवि के मानद प्रोफेसर बिहार सरकार के अफसरों को ट्रेनिंग देंगे. इसको लेकर बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है. संस्थान ने पहले चरण में अमेरिका स्थित हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के विश विश्वनाथ को आमंत्रित किया है, जो फिलहाल 60वीं-62वीं बैच के वरीय उपसमाहर्ताओं के पांचवें समूह और 53वीं- 55वीं बैच के अवर निरीक्षकों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दे रहे हैं.

बेहतर कार्य करने में मिलेगी मदद

बिपार्ड के विशेष कार्य पदाधिकारी बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि बिहार सरकार के विभिन्न सेवा के अफसरों को अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ प्रोफेसरों से प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. इसको लेकर संस्थान ने हार्वर्ड विवि से एमओयू किया है. जल्द ही न्यूयार्क के कोलंबिया विवि, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, कैंब्रिज बिजनेस स्कूल से भी समझौता होगा. इससे अफसर फील्ड में उतरने से पहले प्रशिक्षित होंगे और उनको बेहतर कार्य करने में मदद मिलेगी.

इन विवि में प्रशिक्षण के लिए भेजे जाते हैं अफसर

अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में केंद्र सरकार का डीओपीटी (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) अपने अफसरों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए इन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में भेजती है. बिहार में भी सी-डैक सहित कई संस्थाओं के माध्यम से अफसरों को प्रशिक्षण दिलाया जाता है. नये वैश्विक परिप्रेक्ष्य में बढ़ी चुनौतियों को देखते हुए कम्यूनिकेशन मॉडल, लॉ, बिजनेस, फिनांस, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया के उपयोग सहित कई मुद्दों पर बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रतिष्ठित अध्यापकों की सेवाएं ली जा रही है.

Also Read: Bihar News: 11वीं का एडमिशन फॉर्म भरने के लिए 6165 सहज वसुधा केंद्र हुए चिह्नित, जारी किया गया प्रारूप

मालूम हो कि बिपार्ड के माध्यम से बिहार के तमाम विभागों के अफसरों को लोक प्रशासन, आपदा, पर्यावरण, नगर विकास, सुशासन, इ-गवर्नेंस, तकनीकी प्रबंधन, मानवाधिकार, जेंडर इश्यू, पंचायती राज सहित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version