पटना. हरियाणा लोक सेवा आयोग बीपीएससी की कार्यप्रणाली को अपनायेगा. एचपीएससी के दो सदस्य डॉ वंदना शर्मा और जय भगवान गोयल ने मंगलवार को बीपीएससी कार्यालय का भ्रमण किया और आयोग की कार्य प्रणाली की जानकारी ली.
इस दौरान बीपीएससी अध्यक्ष आरके महाजन और सचिव केशव रंजन प्रसाद से उनकी मुलाकात भी हुई, जिसमें उन्होंने बीपीएससी परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन से लेकर परीक्षाफल प्रकाशन तक हर चरण के बारे में विस्तार से बातचीत की और इनकी बारीकियों को समझा.
इस दौरान बीपीएससी के साक्षात्कार प्रक्रिया की नयी कोडिंग व्यवस्था, स्ट्रॉन्गरूम की व्यवस्था और मूल्यांकन व्यवस्था से वे विशेष प्रभावित दिखे.
पूरी प्रक्रिया में आयोग द्वारा अपनायी जा रही पारदर्शिता की उन्होंने जम कर सराहना की और समीक्षा के बाद इसकी खूबियों को एचपीएससी की परीक्षा प्रणाली में भी अपनाने की बात कही.
आयोग के नये भवन का भी उन्होंने भ्रमण किया तथा वहां की निगरानी व्यवस्था की जानकारी ली. मुलाकात के दौरान उन्होंने बीपीएससी के अध्यक्ष और सचिव को हरियाणा लोक सेवा आयोग में आने का न्यौता भी दिया.
Posted by Ashish Jha