बिहार की जूनियर महिला टीम की जीत की हैट्रिक, जूनियर अंडर-17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली को हराया
बिहार की यह लगातार तीसरी बार जीत है. इससे पहले बिहार ने तेलंगाना को 8-0 से हराया था. वहीं, पहले पहले मैच में मेघालय को 15-1 से हराया था. इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम का प्रदर्शन शुरू से बेहतर रहा है.
पटना/मुजफ्फरपुर. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से गुवाहाटी रही चल रही जूनियर अंडर-17 नेशनल फुटबॉल महिला प्रतियोगिता में बिहार की जीत का सिलसिला जारी है. तीसरे मैच में बिहार ने दिल्ली को 5-0 से शिकस्त दी. इसमें बिहार की यह लगातार तीसरी बार जीत है. इससे पहले बिहार ने तेलंगाना को 8-0 से हराया था. वहीं, पहले पहले मैच में मेघालय को 15-1 से हराया था. इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम का प्रदर्शन शुरू से बेहतर रहा है. बिहार का अगला मुकाबला 26 जून को मध्यप्रदेश से है.
लक्की कुमारी ने लगायी हैट्रिक
दिल्ली के खिलाफ बिहार की ओर से लक्की कुमारी ने हैट्रिक लगायी. गुवाहाटी के साइ न्यू फिल्ड मैदान में दिल्ली के खिलाफ लक्की ने तीन और श्रुति व मनीषा ने 1-1 गोल दागे. इसके बाद नरकटियागंज, प चंपारण की लक्की ने 25वें मिनट में पहला गोल, 45वें मिनट में दूसरा व 48वें मिनट में तीसरा गोल किया. मैरवा सीवान की श्रुति ने 51वें और सीवान की ही मनीषा ने 59वें मिनट में गोल दागा. बिहार की टीम ग्रुप सी में नौ अंकों के साथ टॉप है. लक्की दस गोल के साथ टॉप स्कोरर है. श्रुति आठ गोल के साथ दूसरे और सात गोल के साथ साबरा खातून तीसरे नंबर हैं.
मध्यप्रदेश से अंतिम मैच
ग्रुप सी में मध्यप्रदेश से बिहार का अंतिम मैच होगा, इसके जीतने के बाद बिहार की टीम सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाइ करेगी. बिहार की महिला टीम की जीत पर बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव एस इम्तियाज हुसैन सहित एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.