13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में हवलदार ने खाया जहर, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती, सीनियर ऑफिसर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

Bihar News: छपरा में एक हवलदार ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. हवलदार अपने सीनियर ऑफिसर से तंग आकर ऐसा काम किया है. हवलदार को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छपरा. बिहार के सारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. छपरा में एक हवलदार ने जहर खा लिया है. जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. हवलदार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना छपरा पुलिस लाइन की है. इस घटना का कारण सीनियर ऑफिसर द्वारा प्रताड़ित करने को लेकर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हवलदार ने पुलिस पदाधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया है. हवलदार का नाम विभूति झा है.

हवलदार की स्थिति गंभीर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि छपरा सदर अस्पताल के ड्रेसिंग हॉल के बेड पर हवलदार तड़प रहा है. डॉक्टरों ने हवलदार का इलाज कर रहे थे. डॉक्टरों ने सल्फास खाने की बात कह रहे है. हवलादर की स्थिति ठीक नहीं है. हवलदार को देखने पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया कि बिहार पुलिस का हवलदार है. जिसने अपने वरीय पदाधिकारियों से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया है. इस घटना के बाद सारण के पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है.

Also Read: नालंदा में अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर मार डाला, शव को मृतक के घर के आगे फेंक हुए फरार
हवलदार ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार, सार्जेंट मेजर हलवदार को अपने आवास पर बुलाकर चप्पल फेंककर मारा था. इसके बाद गाली गलौज करने के बाद निलंबित कर दिया. इसके बाद इस मामले को लेकर हवलदार अपने वरीय के पास पहुंचे, लेकिन वहां पर भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. हवलदार इस बात को लेकर डिप्रेशन में चला गया. फिर वे जहर खा लिया. पीड़ित हवलदार विभूति झा ने छपरा पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर और अन्य पदाधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया है. इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में काफी आक्रोश है. काफी संख्या में छपरा सदर अस्पताल अपने साथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें