उड़ान पर धुंध: 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा नया विंटर शिडयूल, एक दिसंबर से 58 की जगह उड़ेगी 48 फ्लइटें

flights from patna to delhi नया शेडयूल जारी होने के बाद दिल्ली के लिए विमानों की संख्य घट कर 17 रह जाएगी जो इन दिनों 21 है. इसी तरह मुंबई और बेगलुरु के लिए 7-7 की जगह 6-6, कोलकाता और हैदराबाद के लिए 5-5 की जगह 4-4 और चेनई के लिए 3 की जगह 2 विमान होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2021 7:47 AM

पटना से चंडीगढ़ की फ्लाइट एक दिसंबर से बंद हो जायेगी और 58 की जगह केवल 48 जोड़ी फ्लाइटें उड़ेगी. रविवार को एयरपोर्ट प्रशासन ने नया विंटर शिडयूल जारी किया है. यह एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. चालू शेडयूल में एक नवंबर से 16 नवंबर तक सबसे अधिक 65 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन हुआ था पर छठ और दीवाली की भीड़ खत्म होने के बाद 17 नवंबर से देर रात की 7 जोड़ी विमानों का ऑरेशन बंद हो गया. इससे वर्तमान मे केवल 58 जोड़ी शेडयूल फ्लाइटें थे.

इनकी संख्य मे 10 जोड़ी की और कमी आ जायेगी, जिसकी वजह धुंध है. दिसंबर जनवरी में इससे पटना एयरपोर्ट के आसपास सुबह और देर रात में विजिबिलिटी घटकर 1000 मीटर से नीचे चली जाती है, जिसके कारण फ्लाइट ऑपरेशन बाधित हो जाते है. इसी से बचने के लिए नये शेडयूल में अहले सुबह और देर रात की फ्लाइटों को बंद कर दिया गया है.

दिल्ली के लिए 21 की बजाय केवल 17 विमान

नया शेडयूल जारी होने के बाद दिल्ली के लिए विमानों की संख्य घट कर 17 रह जाएगी जो इन दिनों 21 है. इसी तरह मुंबई और बेगलुरु के लिए 7-7 की जगह 6-6, कोलकाता और हैदराबाद के लिए 5-5 की जगह 4-4 और चेनई के लिए 3 की जगह 2 विमान होंगे.

पहली फ्लाइट गुवाहाटी से 08 बजकर 05 मिनट पर आयेगी

एक दिसंबर से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट गुवाहाटी से रवाना होकर सुबह 8.05 बजे आएगी और 8.35 बजे अमृतसर रवाना होगी. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की होगी जो 9 बजे सुबह में आएगी और 9.30 में रवाना होगी. दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट भी स्पाइसजेट की ही होगी जो रात 8.45 बजे टेकऑफ करेगी. पटना एयरपोर्ट से आखिरी फ्लाइट मुंबई के लिए स्पाइसजेट की होगी जो रात 10.10 बजे टेकऑफ करेगी.

Next Article

Exit mobile version