HDFC से कैश लेकर जा रहे ट्रांसपोर्ट एजेंसी संचालक से छह लाख नकद व बाइक की लूट, पिस्तौल दिखाते भागे चोर

HDFC बैंक से कैश लेकर निकल रहे ट्रांसपोर्ट एजेंसी संचालक से छह लाख नकद व बाइक की लूट की घटना सामने आयी है. राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े चार की संख्या में रहे अपराधियों ने पिस्तौल भिड़ा कर सत्यम एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट एजेंसी के संचालक मनोज कुमार से छह लाख नकद व बाइक लूट ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2022 5:10 PM

HDFC Bank से कैश लेकर निकल रहे ट्रांसपोर्ट एजेंसी संचालक से छह लाख नकद व बाइक की लूट की घटना सामने आयी है. राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े चार की संख्या में रहे अपराधियों ने पिस्तौल भिड़ा कर सत्यम एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट एजेंसी के संचालक मनोज कुमार से छह लाख नकद व बाइक लूट ली. यह घटना मंगलवार को 12.20 बजे दिन में घटित हुई, जब वे एचडीएफसी बैंक राजेंद्र नगर शाखा से रकम निकाल कर वापस अपने खेमनीचक स्थित घर की ओर जा रहे थे. खास बात यह है कि एक लाख रुपये उन्होंने अपने पॉकेट में रखा था और उस पर अपराधियों की नजर नहीं पड़ी और वह बच गया.

CCTV फूटेज की पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलने पर टाउन डीएसपी अशोक सिंह, कदमकुआं थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष लालबाबू यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और जांच की. पुलिस ने बैंक से लेकर राजेंद्र नगर पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. जिसमें अपराधियों की तस्वीर पुलिस को हाथ लग गयी है. पुलिस अपराधियों की पहचान कर उन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. मौके पर मौजूद टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

कर्मचारियों को वेतन देने के लिए निकाली थी रकम

मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के पहले वेतन देने के लिए पैसा निकाला था. मगर उसपर अपराधियों की नजर पड़ गयी. घटना के बाद से इलाके में लोगों डर का माहौल है. मनोज कुमार ने बताया कि वो बैंक से पैसे लेकर निकले. पता नहीं कैसे चोरों को पहले से पता था कि कितने पैसे निकाले है. चोरो ने पिस्तौल दिखाकर पैसे की मांग की जब मैने पैसा दे दिया तो बाइक की चाभी लेकर तुरंत फरार हो गए. गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले इसी सड़क पर स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक सुरक्षा कर्मी से भी मोटी रकम लूट ली गयी थी.

Next Article

Exit mobile version