14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारू पीकर रोज मम्मी को मारता था, वैशाली में बाप की हत्या करनेवाले बेटे ने कहा- अब और नहीं देख सकता था

पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद बेटे ने कहा कि पापा शराब पीकर घर आता था और अक्सर मम्मी के साथ मारपीट करता था. वह बहुत दिन से यह सब देखता आ रहा था, लेकिन इस बार वह मम्मी को पीटता नहीं देख सका. किशन ने बताया कि गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया.

हाजीपुर. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद पीने वाले अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शराब पीने को लेकर कई आपराधिक घटनाएं भी सामने आ रही है. ताजा मामला वैशाली के सराय थाना क्षेत्र के बोअरिया गांव का है. वहां एक बेटे ने अपने शराबी पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है.

आरोपित बेटा गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद बेटे ने कहा कि पापा शराब पीकर घर आता था और अक्सर मम्मी के साथ मारपीट करता था. वह बहुत दिन से यह सब देखता आ रहा था, लेकिन इस बार वह मम्मी को पीटता नहीं देख सका. किशन ने बताया कि गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया.

हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू बरामद

मृतक की पहचान बोअरिया गांव निवासी 45 वर्षीय रमेश राम के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा. वहीं, मौके से हत्यारे बेटे को गिरफ्तार किया गया. मौके से हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को भी बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके के लोग भी इस घटना से सकते में है.

शराबी पिता की हरकतों से परेशान था बेटा

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सराय थाना क्षेत्र के बोअरिया गांव में मंगलवार की रात पुत्र ने अपने शराबी पिता की हरकतों से परेशान होकर चाकू गोद कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक 55 वर्षीय रमेश राम बोअरिया गांव के स्व मुनेश्वर राम का पुत्र था. पुत्र का आरोप है कि पिता शराब के नशे में अक्सर घर में हंगामा करते थे. नशे की हालत में रमेश अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करता था. मंगलवार की रात भी वे शराब के नशे में अपने घर पहुंचे. इसके बाद हंगामा शुरू कर दिया और अपनी पत्नी सावित्री देवी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे.

पिता की हत्या कर दरवाजे पर बैठ गया किशन

मां की हो रही पिटाई देख उसके 18 वर्षीय पुत्र किशन कुमार ने पिता को समझाने का प्रयास किया. इससे आक्रोशित होकर पिता ने चाकू से अपनी पत्नी पर हमला करने का प्रयास किया. इसके बाद पुत्र ने अपने पिता से चाकू छीन कर उस पर वार कर दिया. चाकू के वार से रमेश राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पिता की हत्या के बाद किशन दरवाजे पर बैठ गया. उसके घर पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सराय थानाध्यक्ष विदुर कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. परिजन व ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read: राजद संसद में उठायेगा जाति गणना की मांग, बोले लालू यादव- हर जाति में गरीबी है, अब होगा सबका विकास

पिता की हत्या में पुत्र को भेजा गया जेल

पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन से मिली एक अन्य सूचना के अनुसार सुब्बा सिंह टोला पर बेटे व पतोहू की झगड़ा छुड़ाने गये पिता की पीट-पीटकर हत्या करके मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पुत्र विक्की कुमार सिंह को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा मोतिहारी भेजा है. मामले में विक्की की मां सह मृतक रामअयोध्या सिंह की पत्नी जानकी ऊर्फ गीता देवी ने अपने पुत्र को आरोपित किया है.

आरोपी विक्की को जेल भेजा गया

गीता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उसके पुत्र विक्की व पतोहू वीणा देवी के बीच हो रहे झगड़ा छुड़ाने उसके पति गये. इसी दौरान उसके बेटे विक्की ने अपने पिता राम अयोध्या सिंह पर डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी विक्की को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया है.

Also Read: बिहार: मानसून में 10 जिलों का भू-स्तर खिसका नीचे, एक महीने में सीतामढ़ी का जलस्तर दो फीट गिरा, जानें कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें