कोरोना से उबरे लोगों के झड़ रहे सिर के बाल, ओपीडी में बढ़े मरीज
कोरोना संक्रमण से उबर चुके लोग अब कई नयी समस्या से जूझ रहे हैं. कोरोना जहां पेट को बीमार बना रहा है, वहीं संक्रमितों के बाल भी तेजी से टूटने लगे हैं. इस तरह की समस्या सामान्य व्यक्तियों की तुलना में पांच से सात गुना अधिक है.
पटना . कोरोना संक्रमण से उबर चुके लोग अब कई नयी समस्या से जूझ रहे हैं. कोरोना जहां पेट को बीमार बना रहा है, वहीं संक्रमितों के बाल भी तेजी से टूटने लगे हैं. इस तरह की समस्या सामान्य व्यक्तियों की तुलना में पांच से सात गुना अधिक है.
बाल टूटने की समस्या सबसे ज्यादा युवतियों में हो रही है. तेजी से बाल गिरने की वजह से चिंता बढ़ गयी है. पीएमसीएच के स्किन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विकास शंकर के मुताबिक यह टोलोजन इफ्लूवियम कंडीशन के कारण हो रहा है.
इनमें ज्यादातर लोग दो से तीन महीने पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. संक्रमितों में 50 प्रतिशत बाल टूटने की समस्या मिल रही है. शहर के पीएमसीएच व आइजीआइएमएस के पोस्ट कोविड ओपीडी में रोजाना 15 से 20 मरीज पेट संबंधित दिक्कत लेकर आ रहे हैं.
ज्यादातर मरीज पेट गड़बड़ी होने की शिकायत कर रहे हैं. वहीं, आधे मरीज पेट में मरोड़ संबंधित परेशानी भी बता रहे हैं. जून व जुलाई में तो रोजाना 30 से 35 मरीज पेट की समस्या लेकर पोस्ट कोविड वार्ड में पहुंच रहे थे.
Posted by Ashish Jha