बिहार में हेडमास्टर नियुक्ति परीक्षा स्थगित, बीपीएससी ने जारी किया नोटिस, जानें अब कब होगी परीक्षा

BPSC Head Teacher Exam 2022: बिहार में एक बार फिर स्कूलों में हेडमास्टर की नियुक्ति के लिए होनेवाली परीक्षा टाल दी गयी है. बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राइमरी हेड मास्टर भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 2:40 PM

पटना. बिहार में एक बार फिर स्कूलों में हेडमास्टर की नियुक्ति (BPSC Head Teacher Exam 2022) के लिए होनेवाली परीक्षा टाल दी गयी है. बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राइमरी हेड मास्टर भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है. खास बात यह है कि इस बार आयोग ने परीक्षा स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी किया है. अभ्यर्थी आधिकारिक जानकारी के लिए जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.

28 जुलाई 2022 को होनी थी परीक्षा

प्राथमिक स्कूलों में हेड मास्टर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2022 को किया जाना था. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार अपरिहार्य कारणों के चलते परीक्षा को स्थगित किया गया है. अब इस भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में किया जायेगा. हालांकि इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.

हेड मास्टर के करीब 40 हजार पदों पर होगी नियुक्ति 

इस भर्ती परीक्षा के जरिए प्राइमरी स्कूलों में हेड मास्टर के करीब 40 हजार पदों पर नियुक्तियां होगी. इसमें सामान्य वर्ग के लिए 16204, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद आरक्षित हैं. वहीं, दिव्यांग के लिए भी चार प्रतिशत सीट आरक्षित है.

28 मार्च 2022 को शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन

बीपीएससी हेड मास्टर नियुक्ति परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 28 मार्च 2022 को शुरू हुए थे. बीपीएससी हेड टीचर रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 40,506 पद भरे जाएंगे. इनमें से 13,761 पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. उम्मीदवार इस परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार के डिटेल को जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version