Loading election data...

बिहार: दिन में पढ़ाकर रात में वाहनों से वसूली करता था हेडमास्टर, लकड़ी रखकर जाम करता था सड़क, गिरफ्तार

बिहार के जमुई में एक हेडमास्टर वाहनों से अवैध वसूली मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया. दिन में स्कूल में पढ़ाने के बाद हेडमास्टर अन्य लोगों के साथ मिलकर रात में वाहनों से वसूली करता था. पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2023 8:13 AM

Bihar News: बिहार में फिर एकबार एक शिक्षक अपराध में लिप्त पाए गए हैं. इस बार जमुई पुलिस ने अवैध तरीके से वाहन चालकों से वसूली करते एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. चकाई प्रखंड क्षेत्र के चकाई-दुलमपुर मुख्य मार्ग पर दुलमपुर गांव के समीप वाहन चालकों से अवैध ढंग से वसूली कर रहे एक शिक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दुलमपुर निवासी सह दुलमपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो अरशद आजाद उर्फ सज्जाद, मो अफजल, मिंटू जरा है.

डरा-धमका कर वसूली करते धराए

प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि सूचना मिली कि दुलमपुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर रात में इन दिनों अवैध तरीके से ब्रेकर लगाकर कुछ लोगों के द्वारा छोटे-बड़े वाहन चालकों को डरा-धमका कर वसूली की जा रही है. सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने दुलमपुर गांव स्थित उक्त स्थान पर छापेमारी की, तो देखा कि कुछ लोग लकड़ी रख कर सड़क को अवरुद्ध कर वाहन चालकों से वसूली कर हैं.

वाहनों को रोक कर अवैध तरीके से कर रहे थे वसूली

पुलिस ने अवैध वसूली में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार लोगों में एक शिक्षक भी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से अवैध रूप से वसूल किया गया 2100 रुपया भी बरामद किया गया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पता चला है कि दुलमपुर से पटौवा गांव तक तीन स्थानों पर वाहनों को रोककर कुछ लोग अवैध ढंग से वसूली कर रहे हैं. इसमें एक स्थानीय जन प्रतिनिधि और उनका चचेरा भाई भी है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. जल्द ही अवैध वसूली में शामिल रहे अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Also Read: बिहार का ललित झा शिक्षक से संसद भवन कांड का मास्टरमाइंड कैसे बन गया? जानिए क्यों उठाया यह कदम..
रंगदारी मांगने वाला शिक्षक हो चुका है गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले भी बिहार के अलग-अलग जिलों में ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आ चुके हैं जब शिक्षक किसी अपराध में लिप्त पाया गया हो. गया जिले के बांके बाजार में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को धमकी भरा फोन कॉल आया था जिसमें रंगदारी की मांग की गयी थी. जब पुलिस के पास मामला पहुंचा तो जांच शुरू हुई. फोन करने वाला शख्स हेडमास्टर से एक लाख रुपए रंगदारी की डिमांड कर रहा था. वहीं केस दर्ज होने के बाद जब जांच शुरू हुई तो इसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए थे. हेडमास्टर को धमकी देने व रंगदारी की डिमांड करने वाला फोन कॉल कोई और नहीं बल्कि उसी स्कूल का एक शिक्षक कर रहा था. पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के क्रम में पुलिस को और भी हैरान करने वाली बात पता चली थी. उक्त शिक्षक ने एक कारोबारी से भी रंगदारी मांगी थी.

Next Article

Exit mobile version