मैदान पड़ा सूना, मुख्यालय ने पत्र जारी कर भागलपुर एकलव्य सेंटर सहित सूबे के सेंटर को किया बंद

Bhagalpur: राजकीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में संचालित एकलव्य राज्य आवासीय बालिका एथलेटिक्स सेंटर व साहु परवत्ता उच्च विद्यालय में संचालित बालक एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉव व तीरंदाजी एकलव्य सेंटर पर ताला लटक गया है.

By Prashant Tiwari | January 20, 2025 9:23 PM
an image

राजकीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में संचालित एकलव्य राज्य आवासीय बालिका एथलेटिक्स सेंटर व साहु परवत्ता उच्च विद्यालय में संचालित बालक एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉव व तीरंदाजी एकलव्य सेंटर पर ताला लटक गया है. इससे सेंटर में रह कर खेल प्रशिक्षण के साथ में पढ़ाई पर करने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य पर ग्रहण लग सकता है. दरअसल, मुख्यालय ने पत्र जारी कर भागलपुर एकलव्य सहित सूबे के सभी सेंटर को बंद कर दिया है. ऐसे में सेंटर में खेल प्रशिक्षण व पढ़ाई करने वाले खिलाड़ी सह विद्यार्थी दाेहरी मार से परेशान है. मुख्यालय के निर्देश के बाद जिले के पांच एकलव्य सेंटर से छात्र-छात्राएं वापस अपने-अपने घर चले गये हैं. 

मैदान पड़ा सूना, मुख्यालय ने पत्र जारी कर भागलपुर एकलव्य सेंटर सहित सूबे के सेंटर को किया बंद 2

खिलाड़ियों ने सेंटर के लिए जीते है नेशनल व राज्य स्तर पर कई पदक

बताया जा रहा है कि राजकीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में संचालित एकलव्य राज्य आवासीय बालिका एथलेटिक्स सेंटर की बालिका खिलाड़ी ने नेशनल व राज्य स्तर पर कई पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. मुख्य रूप से सेंटर की अंजुमन निशा ने भाला फेंक में राज्य स्तर पर दो गोल्ड व ईस्ट जोन कोलकाता में 2024 में आयोजित प्रतियोगिता में चौथा रैंक प्राप्त किया था. मानवी ने ईस्ट जोन स्तर पर 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. इसी तरह सेंटर की माही प्रिया, प्रिया कुमारी, सपना कुमारी, श्रेया, कोमल, अमृता सिंह, सिमरन कुमारी, जूली कुमारी आदि ने स्टेट लेवल पर कई गोल्ड मेडल जीत कर भागलपुर का नाम रोशन किया है. वहीं साहु परवत्ता उच्च विद्यालय सेंटर के खिलाड़ियों ने भी एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल व तीरंदाजी में नेशनल व स्टेट लेवल पर पदक जीत चुके हैं.

सेंटर बंद होने से खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़

राजकीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय स्थित सेंटर में नौ माह से रह रही थी. भाला फेंक में पदक जीत चुकी है. सेंटर बंद होने से खेलने के साथ पढ़ाई पर भी आफत है. सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि सेंटर को संचालित किया जाये, ताकि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी कर सके.

अंजुमन निशा, दानापुर खगौल

साहु परवत्ता उच्च विद्यालय स्थित एकलव्य सेंटर बद होने से मैट्रिक परीक्षा को लेकर परेशानी बढ़ गयी है. सेंटर बंद होने से कहां रहे, कहां खाये. कुछ समक्ष में नहीं आ रहा है. सरकार अविलंब सेंटर को खोले.

नवनीत कुमार, सीवान

सेंटर अचानक से बंद होने पर बड़ी समस्या सामने आ रही है. सिर पर मैट्रिक की परीक्षा है. अब परीक्षा देने में कठिनाई सामने आ रही है. रहने के साथ खाने से लेकर खेलने तक में परेशानी होगी. पढ़ाई भी बाधित होगी.

गुलशन कुमार सिंह, बेगूसराय

सेंटर में रह कर खेल प्रशिक्षण व पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं कहां जाये. जबकि सेंटर के अधिकतर बच्चों की मैट्रिक परीक्षा फरवरी में होनी है. सरकार से आग्रह है कि हमारे भविष्य को देखते हुए अविलंब सेंटर खोल दिया जाये.

दीपक कुमार, कैमूर

सरकार से पत्र आया था कि सेंटर को बंद कराये. उसका पालन किया गया है. सरकार में तैयारी चल रही है कि अप्रैल से सभी सेंटर खुल सकते हैं. आगे जैसा निर्देश आयेगा उसका पालन किया जायेगा.

जयनारायण कुमार, जिला खेल पदाधिकारी

इसे भी पढ़ें: CM Nitish Kumar gift: सीएम ने सुपौल को दिया 298 करोड़ का सौगात, रिमोट के माध्यम से किया उद्घाटन 

Exit mobile version