मोतिहारी में BCG के टीका के बाद 6 नवजात की बिगड़ी स्थिति, सदर अस्पताल रेफर

जिले के कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह महिलाओं का प्रसव हुआ. प्रसव के बाद नवजात शिशुओं को एएनएम ने बीसीजी का टीका दिया. इसके बाद नवजात बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद चिकित्सकों ने 5 गंभीर बच्चों को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 10:32 AM

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को छह नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीका देने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में पांच शिशुओं को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जबकि एक शिशु का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहीं, सभी बच्चों की स्थिति अब ठीक बतायी जा रही है.

टीका से बिगड़ा तबीयत

बताया जा रहा है कि कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह महिलाओं का प्रसव हुआ. प्रसव के बाद नवजात शिशुओं को एएनएम राजमती कुमारी ने बीसीजी का टीका दिया. नवजात बच्चों को जिस जगह पर टीका दिया गया. उस स्थान पर लाल चकत्ता होने लगा. चकत्ता होने के बाद परिजन परेशान हो गए. इसके चिकित्सकों ने 5 गंभीर बच्चों को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां बच्चों को एसएनसीयू में भर्ती करया गया. एक बच्चे का इलाज सीएचसी में हीं किया गया.

सदर अस्पताल के एसएनसीयू में कराया गया भर्ती

बता दें कि कल्याणपुर के बाकरपुर की रहने वाली शिल्पी देवी के पुत्र,जंगीरहा कोठी की रहने वाली ऋषिमुनि देवी के पुत्र, राजपुर से पूजा कुमारी की पुत्री,रेणु कुमारी की पुत्री और सीमा कुमारी की पुत्री को मोतिहारी सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है. वहीं, बाकरपुर निवासी टुमन देवी के बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया.

सभी बच्चों की स्थिति ठीक

मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे सिविल सर्जन अंजनी कुमार तीन बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराये जाने की बात बता रहे हैं.उन्होंने बताया कि कल्याणपुर सीएचसी में बीसीजी का टीका दिए जाने के बाद बच्चों की स्थिति बिगड़ गई थी. जिसका इलाज किया जा रहा है और सभी बच्चों की स्थिति ठीक है.वहीं, चिकित्सकों के अनुसार बीसीजी के टीका के बाद कुछ बच्चों को परेशानी होती है. इसलिए ऐहतियात बरता जाता है.

Next Article

Exit mobile version