9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हेल्थ सब सेंटर और पीएचसी होंगे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केंद्र, मंगल पांडेय ने केंद्र के फैसले पर कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उप स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आयुष्मान भारत -स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में परिवर्तित करने और ब्लैक फंगस की दवा को कर मुक्त करने पर केंद्र सरकार का स्वागत किया है.

पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उप स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आयुष्मान भारत -स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में परिवर्तित करने और ब्लैक फंगस की दवा को कर मुक्त करने पर केंद्र सरकार का स्वागत किया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन व जीएसटी काउंसिल का आभार जताया है.

श्री पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिसंबर 2022 तक देश के एक लाख 50 हजार उप स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. यह सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए न सिर्फ लाभदायी होगा, बल्कि संबंधित केंद्रों पर आयुष्मान भारत योजना का भी शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना काल में प्रधानमंत्री के कार्यों की लोहा मान रही है. जी-7 की शिखर बैठक में प्रधानमंत्री ने दुनिया के हर नागरिक के लिए एक जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए वन अर्थ-वन हेल्थ की परिकल्पना पेश कर वैश्विक नेताओं का समर्थन भी हासिल कर लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना से उत्पन्न स्थिति और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार की दीर्घकालीन योजनाएं का लाभ मिलेगा.

केंद्र सरकार तीसरे वेब को लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है. बिहार सरकार भी अपने स्तर से सभी आवश्यक संसाधनों को जुटाने के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का हर संभव प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़ी राहत सामग्रियों पर बने मंत्री समूह के प्रस्ताव पर जीएसटी काउंसिल की मुहर लगने से ब्लैक फंगस की दवा लोगों को टैक्स फ्री मिलेगी. अन्य दवाओं और आॅक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे उपकरणों पर टैक्स घटने से देश और राज्यवासियों को इलाज में काफी राहत मिलेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें