20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफ कर दीं, हमर मेहरारू वास्ते…, एक सप्ताह में दूसरी बार नशे में मिला स्वास्थ्यकर्मी, भेजा गया जेल

शराबबंदी के बावजूद कुछ लोगों के अंदर कानून और पुलिस का कोई भय नहीं है. एक बार नशे में पकड़े जाने के बावजूद उन्हें दूसरी बार पकड़े जाने और जेल जाने की कोई चिंता नहीं है. बेतिया में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक स्वास्थकर्मी को एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार पुलिस ने शराब के नशे में पकड़ा है.

बेतिया. शराबबंदी के बावजूद कुछ लोगों के अंदर कानून और पुलिस का कोई भय नहीं है. एक बार नशे में पकड़े जाने के बावजूद उन्हें दूसरी बार पकड़े जाने और जेल जाने की कोई चिंता नहीं है. बेतिया में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक स्वास्थकर्मी को एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार पुलिस ने शराब के नशे में पकड़ा है. पुलिस का दावा है कि स्वास्थ्यकर्मी न केवल शराब के नशे में था बल्कि जब उसे थाने पर लाया गया तो वो हंगामा भी कर रहा था. शराब पीने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार लैब टेक्नीशियन पूर्वी चंपारण जिला के बेलनवा गांव निवासी मदन प्रसाद है.

एक सप्ताह में दूसरी बार शराब के नशे में गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बेतिया जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र के अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मी मदन प्रसाद को पुलिस ने एक ही सप्ताह में दूसरी बार शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर्मी नशे की हालात में चिकित्सकों और मरीजों के साथ गाली-गलौज कर रहा था. पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. इससे पूर्व स्वास्थ्यकर्मी मदन प्रसाद पुलिसकर्मियों का पैर पकड़कर छोड़ देने की बात करता रहा. इस दौरान थाने में शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया 

बताया जाता है कि अनुमंडलीय अस्पताल का यह स्वास्थ्यकर्मी मदन प्रसाद नशे में धुत होकर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों को खुलेआम गाली दे रहा था. डॉक्टरों ने इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत स्वास्थकर्मी को पकड़ लिया. उसकी ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसने पुलिस के पांव पकड़ लिये और माफ कर दीं, हमर मेहरारू वास्ते कहते हुए रोने लगा. एक सप्ताह में दूसरी बार नशे की हालत में मिलने पर पुलिस ने उसे कानून के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आये दिन ये शराब पीकर आता है मदन प्रसाद

मदन प्रसाद के संबंध में अस्पताल के लोग कहते हैं कि आये दिन ये शराब पीकर आता है और हंगामा करता है. दूसरी बार है जब शिकारपुर पुलिस ने नशे की हालत में बीसीजी टेक्नीशियन को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से गिरफ्तार किया है. एक सप्ताह में दूसरी बार उसकी गिरफ्तारी की गयी है. इससे पहले 17 नवंबर को नशे में धुत होकर हंगामा करने और अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक से दुर्व्यवहार करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मदन प्रसाद ने थाने में शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और पुलिसकर्मियों के पैर पकड़कर छोड़ने की गुहार लगाता रहा. एक ही सप्ताह में दूसरी बार पुलिस ने शराब के नशे में उसे पकड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें