बिहार के मौसम में एक बार फिर से बदलाव दिखने लगा है. सूर्य के तेवर तल्ख होने से वातावरण में गर्मी बढ़ने लगी है. पटना सहित राज्य के लगभग सभी जिलों में तापमान तेजी से ऊपर जा रहा है. बीते कुछ दिनों से ठंडी हवा का प्रवाह कम हुआ है, ऐसे में कई घरों में पंखे भी चलने लगे हैं. हालांकि, रात के वक्त अभी भी आंशिक ठंड महसूस की जा रही है. राज्य के अधिकांश जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार अब राज्य में बीते कुछ दिनों में ठंडी पछुआ हवाओं का प्रभाव कम हुआ है. वैसे सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाने के आसार हैं. लेकिन ठंड जैसी स्थिति अब नहीं बनने वाली है. राज्य में अब गर्मी का असर बना रहेगा और धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. वहीं अगर आज शनिवार की बात करें तो पटना का अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है. जब की न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में ठंडी पछुआ हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों को दिन के वक्त गर्मी का एहसास हो रहा है. राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान के सामान्य से ऊपर बने रहने का अनुमान था जो अब वातावरण में दिखने लगा है. हालांकि अगले दो-तीन दिनों में उत्तर बिहार में आंशिक बादलों की स्थिति बन सकती है.
Also Read: बिहार में पॉलिटेक्निक के छात्रों को एक ही जगह मिलेगी सारी जानकारी, बनाया जा रहा AI बेस्ड चैटबॉट
प्रदेश में अररिया जिले का फारबिसगंज सबसे गर्म रहा, यहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गए. वहीं पटना का अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के पास रहा. वहीं अन्य जिलों की बात करें तो गया में 28.3, औरंगाबाद में 28.4, रोहतास में 29.4, सिवान में 28.2, मुजफ्फरपुर में 27, बेगूसराय में 28.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बीते 24 घंटे में राज्य के लगभग सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी वजह से राज्य में गर्मी की स्थिति बनी है.