14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather : बिहार में लू ने दी दस्तक, 41.6 डिग्री पर पहुंचा पटना का पारा, मौसम विभाग ने जारी किया हीट इंडेक्स

Bihar Weather Forecast: मौसम विभाग ने हीट इंडेक्स जारी किया गया है. बिहार में लू ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में गर्म हवा के साथ नमी की मात्रा भी बढ़ी है. इससे लोगों को अधिक गर्मी महसूस हो रही है. इसमें बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है.

Bihar Weather Forecast: बिहार के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को गर्म लू (हीट वेव) चली. हीट वेव का यह दौर 21 अप्रैल तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाने से तापमान बढ़ गया है. आइएमडी, पटना ने गर्मी का सूचकांक (हीट इंडेक्स) जारी किया है. इससे पता चलता है कि प्रदेश में असल में गर्मी हवा में दर्ज तापमान से कहीं अधिक है.

सुपौल में महसूस हुई सबसे अधिक गर्मी

आइएमडी पटना की तरफ से जारी हीट इंडेक्स के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी 69.79 डिग्री सेल्सियस के बराबर सुपौल में महसूस की गयी. इसके अलावा अगवानपुर में 52.31, पूसा में 51.96 , भागलपुर में 50.29, सबौर में 46.83 , छपरा में 45.3, पूर्णिया में 44, पटना में गर्मी 43.22 डिग्री सेल्सियस के बराबर, फारबिसगंज में 42.49, कटिहार में 42.1, मोतिहारी में 41.24 , वैशाली में 40.55 डिग्री सेल्सियस के बराबर तपिश महसूस की गयी.

41.6 डिग्री पहुंचा पटना का पारा 

प्रदेश में सामान्य तौर पर हवा का सबसे अधिक उच्चतम तापमान पटना में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह प्रदेश की हवा सबसे अधिक गर्मी शेखपुरा,जमुई, औरंगबााद, गया, बांका,नवादा और जीरो देई में दर्ज की गयी. उत्तर बिहार में भी पारा पूर्णिया और भागलपुर सहित बारह जिलों में पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक रहा.

क्या है हीट इंडेक्स

गर्मियों में आम आदमी को महसूस होने वाले तापमान को हीट इंडेक्स कहते हैं. हीट इंडेक्स से पता चलता है कि हवा के तापमान में अगर नमी की मात्रा बढ़ जाये तो आदमी को गर्मी हवा के तापमान से कहीं अधिक महसूस होता है. यह सबसे अधिक खतरनाक होता है. आइएमडी पटना ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. हवा में नमी की मात्रा अधिक हो जाने से तापमान हवा का पारा और बढ़ जाता है. इसकी वजह से लोगों में बैचेनी बढ़ जाती है. शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है.

Also Read: पटना में बदला स्कूलों का समय, नहीं होगी स्पोर्ट्स व एक्सट्रा करिकुलर की क्लास, जानें नयी टाइमिंग
बिहार में लू ने दी दस्तक

आएमडी पटना के मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि हीट इंडेक्स जारी किया गया है. बिहार में लू ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में गर्म हवा के साथ नमी की मात्रा भी बढ़ी है. इससे लोगों को अधिक गर्मी महसूस हो रही है. इसमें बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें