Heat Wave in Bihar: बांका में हीट वेव का कहर, बाराहाट व धोरैया का तापमान रहा 44.3 डिग्री…
Heat Wave in Bihar मौसम विभाग की माने तो राज्य के 10 सर्वाधिक तापमान वाले जगहों में बांका के धोरैया व बाराहाट प्रखंड शामिल रहा. धौरेया में तापमान 44.3 डिग्री तो बाराहाट में 44.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
Heat Wave in Bihar भीषण गर्मी से बांका के लोगों का बुरा हाल है. शनिवार को भी पूरे दिन लू के थपेड़े चलते रहे. इसकी वजह से लोग परेशान रहे. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार हीट वेव से अभी कुछ दिन तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की माने तो राज्य के 10 सर्वाधिक तापमान वाले जगहों में बांका के धोरैया व बाराहाट प्रखंड शामिल रहा. धौरेया में तापमान 44.3 डिग्री तो बाराहाट में 44.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस
दिन का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार रहा है. जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. इसकी वजह से लोग दिन भर परेशान रहे. उमस भरी गर्मी में की वजह से पंखे, कूलर और एसी भी लोगों को राहत नहीं दे पा रही है. पेड़ की छांव में लेटकर लोगों ने राहत पाने की कोशिश की. उधर अस्पताल में भी हीट वेव के शिकार कई मरीज इलाज के लिए पहुंचे. जिनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके साथ चिकित्सक ने ऐसे मौसम में सभी लोगों को लू से बचने के लिए अपील की और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी. खास यह भी कि हीट वेव के दौरान बिजली भी लोगों को रुला रही है. बिजली कटते ही लोग परेशान हो जा रहे है.
बाराहाट व धोरैया रहा सबसे अधिक गर्म
मौसम विभाग की माने तो राज्य के 10 सर्वाधिक तापमान वाले जगहों में बांका के धोरैया व बाराहाट प्रखंड शामिल रहा. धौरेया में तापमान 44.3 डिग्री तो बाराहाट में 44.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावे अन्य प्रखंडों में भी कमोवेश्य हीट वेव जैसी ही रही. विभाग की माने तो राज्य के पूर्वी भाग अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय व जमुई में अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. लेकिन बांका का तापमान अभी पूर्वरत रहेगी. हालांकि मौसम विभाग ने हीट वेव अलर्ट जारी कर रखा है. लोगों से दिन के 10 से शाम 3 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.