Loading election data...

Bihar Weather: बिहार के 16 जिलों में प्रचंड लू का अलर्ट, अगले दो दिनों में यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Bihar Weather: बिहार के 16 जिलों में मौसम विभाग ने प्रचंड लू चलने का आसार जताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. बारिश की भी जानकारी दी गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 18, 2024 9:58 AM

Bihar Weather: बिहार में मानसून कब आएगा इसका इंजतार अब लोग बेसब्री से कर रहे हैं. फिलहाल मौसम विभाग ने बिहार में गर्मी को लेकर बड़ी जानकारी दी है. दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में अगले 48 घंटे झुलसाने वाली लू चलने के आसार हैं. आइएमडी ने इस क्षेत्र के लिए रेड और ऑरेज अलर्ट जारी कर रखी है. इस क्षेत्र में पिछले चार दिन से रेड अलर्ट जारी है. आइएमडी ने कहा है कि मानसून को आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त मौसमी दशा बन रही हैं. पूर्वानुमान है कि 21-22 से मानसून के प्रभाव में बिहार के कुछ भागों में बारिश की संभावना बन रही है.

ALSO READ: Bhagalpur Weather: पछिया हवा के दबाव से माॅनसून की गति धीमी, इस दिन से हो सकती है बारिश

बिहार में जानलेवा लू का कहर

इधर सोमवार को राज्य के 17 जिलों/शहरों में जबरदस्त लू दर्ज की गयी है. इसमें सबसे घातक लू 14 जिलों में दर्ज की गयी है. राज्य में प्राणघातक लू गया, डेहरी, विक्रमगंज, बक्सर, भोजपुर,औरंगाबाद , वैशाली और अरवल में दर्ज किया गया है. इन सभी जिलों /जगहों में उच्चतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. इन सभी जिलों या जगहों में लू की घातक होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कि यहां का उच्चतम तापमान सामान्य से आठ से 10 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान औरंगाबाद में 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

राज्य के इन हिस्सों में आज चलेगी भीषण लू

बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, राेहतास, अरवल, पटना, जहानाबाद, सिवान, सारण, वैशाली, शेखपुरा, बेगूसराय,समस्तीपुर,नवादा और नालंदा में लू के पूर्वानुमान के मद्देनजर आइएमडी ने अगले दो दिन के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इस हिस्से में बारिश के आसार

आइएमडी ने अगले दो दिन के लिए राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य,उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व के जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इसकी वजह से मौसम खुशगवार हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version