बिहार का मौसम: 3 जिलों में सीवियर हीट वेव, 12 जिलों में चली घातक लू, जानें कहां और जानलेवा होगी गर्मी…
Bihar Weather Today: बिहार में जानलेवा गर्मी पड़ रही है. 3 जिलों में सीवियर हीट वेब तो 12 जिलों में घातक लू का प्रकोप है. अभी इस लू से राहत नहीं मिलेंगे. जानिए मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान और सूबे में कितना किस जिले का रहा तापमान..
Bihar Weather Today: बिहार में प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है. सोमवार को गर्मी ने अपना क्रूर रूप दिखाया और 15 जिलों में भीषण लू चली. प्रदेश के 3 जिलों में अति घातक लू यानी सीवियर हीट वेव के हालात बने तो 12 जिलों में हिट वेब चला है. औसत उच्चतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से भी पार चला गया. अप्रैल में इस तरह की गर्मी आमतौर पर नहीं देखी जाती है. अभी तापमान में और अधिक बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है.
जिलों का हाल जानिए
सोमवार को बिहार के तीन जिलों में अति घातक( सीवियर हीट वेव) के हालात बने. मोतिहारी, खगड़िया और बांका में सबसे अधिक गर्मी थी. मोतिहारी का तापमान 41.5 डिग्री, खगड़िया में 43.2 डिग्री, तो बांका में 42.9 डिग्री पारा दर्ज किया गया. सोमवार को पटना में उच्चतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 42.0, पूर्णिया में 41, सुपौल में 40.6, भागलपुर के सबौर में 41.6, शेखपुरा में 43.4, वैशाली में 41.7 , औरंगाबाद में 42.7, कटिहार 40.6, नवादा में42.8, हरनौत में 42.7 डिग्री दर्ज किया गया.भयंकर लू के ऐसे हालात 21 अप्रैल तक रहने के आसार हैं.
Also Read: पटना: 2 महिला इंस्पेक्टरों को घेरकर पीटते रहे बालू माफिया, 2 दर्जन पुलिसकर्मी भेड़ियों के मुंह में धकेलकर भागे
बांका में प्रचंड गर्मी
बांका के रजौन प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तेज धूप व प्रचंड गर्मी के कारण लोग परेशान हो उठे हैं. कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिक डॉ जुबली साहू के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की आशंका है. सोमवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप थी. करीब दस बजते-बजते धूप इतनी तेज हो गयी कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. शाम तक तो प्रमुख मार्गों पर सन्नाटा पसर गया. कुछ लोग ही सड़कों पर दिख रहे थे.
41.6 डिग्री पर पहुंचा भागलपुर जिले का पार
भागलपुर में भीषण गर्मी और तेज धूप से लोग सोमवार को भी परेशान रहे. जिले में तेज धूप से हीटवेव जैसे हालात बन गये. अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री हो गया. वहीं न्यूनतम तापमान दो अंक बढ़कर 20.2 डिग्री रहा. आसमान में बादल भी छाए रहे.
पश्चिमी हवा चलने की संभावना, बारिश के आसार नहीं
18 से 23 अप्रैल के बीच भागलपुर जिले में आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति पांच से 10 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. आज तापमान में दो डिग्री वृद्धि होगी. इस दौरान बारिश के आसार नहीं है. यह जानकारी बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने दी.