Bihar weather Forecast: बिहार में पिछले कई दिनों से गर्म हवाओं व लू से लोग परेशान हैं. दिन व रात के अधिकतम व न्यूनतम तापमान के कम नहीं होने से दिन में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार की देर शाम से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटे के भीतर बांका, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर और शेखपुरा में लू चलने की संभावना है. यानी रविवार को भी लोगों को भीषण गर्मी व लू से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटों में बिहार के कुछ और भागों में मानसून के अग्रसर होने के लिए अनुकूल स्थिति है. ऐसे में अगले तीन दिनों में राज्य के पूर्वी भाग अररिया, किशनगंज,पूर्णिया, सुपौल, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय और जमुई जिलों के कुछ स्थानों से अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. वहीं, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है.
-
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गर्म हवाएं एवं लू से बचाव के लिए जनहित में अपील जारी की है. आपदा ने कहा है कि अगले 24 घंटे में बचाव के साथ घर से बाहर निकलें.
-
जब भी बाहर धूप में जाएं जितनी बार हो सके पानी पीयें, बार -बार पानी पीएं, सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें.
-
हल्के रंग के, ढीले-ढाले और सूती कपड़े पहनें.
-
धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें, गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें व हमेशा जूता या चप्पल पहनें.
-
हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे – तरबूज़, खीरा , ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिकाधिक सेवन करें.
-
जानवरों को छांव में रखें और उन्हें भी खूब पानी पीने को दें.
-
अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
-
जगह पारा
-
औरंगाबाद 44.8
-
पटना 44.7
-
भोजपुर 44.5
-
डेहरी 44.4
-
बाल्मिकीनगर 44.4
-
गया 44.1
-
वैशाली 42.8
-
भागलपुर 42.6
-
मोतिहारी 42.2
-
छपरा 42.1
-
दरभंगा 41.2
-
मुजफ्फरपुर 40.2
-
नोट : पारा डिग्री सेल्यिस में
Also Read: बिहार में जानलेवा गर्मी! लू लगने से 7 की मौत, 13 की बिगड़ी तबीयत, बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां
-
जिला-प्रखंड-अधिकतम तापमान
-
गया-इमामगंज-44.7
-
औरंगाबाद-नबीनगर-44.6
-
नवादा- नारदीगंज- 44.5
-
पटना- धनरुआ- 44.5
-
जहानाबाद- घोषी- 44.4
-
बांका- बाराहाट- 44.3
-
नालंदा- कराय परसुराई- 44.3
-
बक्सर-सिमरी- 44.3
-
बांका- धोरैया- 44.3
-
नालंदा- बेन- 44.3