Bihar Weather: बिहार के चार जिले फिर लू की चपेट में, जानें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल
तेज पछुआ हवाओं ने ए बार फिर से बिहार को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है. सोमवार को राज्य के चार जिले बांका, शेखपुरा, खगड़िया और पूर्णिया लू की चपेट में रहें. वहीं आने वाले आगे पांच दिनों में राज्य का तापमान धीरे-धीरे बढ़ने के आसार हैं.
बिहार एक बार फिर से पछुआ हवाओं की गिरफ्त में है. लोगों को एक बार फिर से भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है. प्रदेश के चार जिले बांका, शेखपुरा, खगड़िया और पूर्णिया में सोमवार को लू दर्ज की गयी है. आगामी 48 घंटे तक बिहार में लू का प्रभाव और भी बढ़ने के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के केंद्र से साइक्लोन बन रहा है. जिसका असर बांग्लादेश से सटे क्षेत्र में है. साइक्लोन की दिशा बिहार की तरफ न होने की वजह से बिहार पर इसका कोई प्रभाव दिखाई नहीं देगा.
अगले पांच दिनों में बढ़ेगा पारा
आइमडी के मुताबिक बिहार को भीषण गर्मी से राहत केवल दिल्ली और राजस्थान में आंधी-पानी होने से मिल सकती है. यह देखते हुए कि उसी तरफ से गर्म पछुआ कुछ ठंडी महसूस हो सकती है. दरअसल उत्तर भारत में कुछ थंडर स्टोर्म गतिविधियां शुरू हुई हैं. हालांकि आने वाले पांच दिनों में बिहार में धीरे-धीरे पारा बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पिछले रोज केवल दो जिले बक्सर और खगड़िया में ही लू दर्ज हुई थी. लेकिन सोमवार को चार जिलों में लू दर्ज की गयी है.
इन जिलों में महसूस की गयी लू
फिलहाल सोमवार को बांका में उच्चतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस अधिक 41.8, शेखपुरा में सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक 41.5, खगड़िया में सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक और पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यहां लू महसूस की गयी है.
Also Read: बिहार में नयी नियमावली से भड़के हैं शिक्षक, आठ सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर देंगे धरना
12 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान
वहीं प्रदेश में नवादा, औरंगाबाद, गया, भागलपुर, जीरादेई , जमुई और पटना में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. यहां का उच्चतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. कुल मिलाकर बारह जिलों में उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा है.