16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में गर्मी से हाहाकार, 17 जिलों में लू की चेतावनी, जानें कब मिलेगी राहत

बिहार में 24 घंटे बाद तापमान में कमी की वजह हवा के पैटर्न में बदलाव है. अब पछुआ की जगह पुरवैया चलेगी. पुरवैया चलने की वजह से शुरुआती दौर में पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर बादल छाये रह सकते हैं.

बिहार में बुधवार को 17 जिले लू की चपेट में रहे. इनमें पांच जिले बेगूसराय, शेखपुरा, खगड़िया, मोतिहारी और बांका में खतरनाक लू चली. प्रदेश में लगातार पांचवें दिन लू चलने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. हालांकि राहत की बात है कि शुक्रवार से बिहार में पारा कुछ दिन के लिए क्रमश: गिरना शुरू हो जायेगा.

बदला हवा का पैटर्न, सतह पर चलेगी पुरवैया

आइएमडी की जानकारी के मुताबिक बिहार में 24 घंटे बाद तापमान में कमी की वजह हवा के पैटर्न में बदलाव है. अब पछुआ की जगह पुरवैया चलेगी. पुरवैया चलने की वजह से शुरुआती दौर में पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर बादल छाये रह सकते हैं. वहीं, उत्तरी भारत में थंंडर स्टोर्म गतिविधियां शुरू हो गयी हैं. धीरे-धीरे इसका प्रभाव बिहार पर पड़ना शुरू हो जायेगा. यहां भी आंधी-पानी की स्थिति बन सकती है.

शेखपुरा में सबसे अधिक तापमान 

फिलहाल बुधवार को प्रदेश में करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में पारे में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी है. इसके बाद भी प्रदेश में 17 जिलों में लू चली है. शेखपुरा में प्रदेश का सर्वाधिक 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. लू प्रभावित जिलों के अलावा अन्य सात जिलों में पारा अभी 40 डिग्री से ऊपर ही रहा है.

क्या कहते हैं मौसम विज्ञानी 

पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि हवा का पैटर्न बदलना शुरू हो गया है. इससे क्रमश: पारे में गिरावट दर्ज होगी. दरअसल थंडर स्टोर्म गतिविधियां शुरू हो गयी हैं. इस तरह लू से प्रदेश को कुछ राहत मिलेगी.

Also Read: बिहार में डीएसपी रैंक के 19 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग
लू प्रभावित जिले और वहां का तापमान

  • स्थान- उच्चतम तापमान- सामान्य से अधिक पारा – विशेष टीप

  • पटना- 43.5 -5.7- हीट वेव

  • पूर्णिया- 40.6- 4.9- हीट वेव

  • वाल्मीकिनगर- 42.4-5- हीट वेव

  • सारण- 41.6- 4.8- हीट वेव

  • बेगूसराइ- 41.6 – 5.4 – सीवियर हीट वेव

  • भागलपुर- 42.8- 6.4 -हीट वेव

  • शेखपुरा- 43.8- 6.5 – सीवियर हीट वेव

  • समस्तीपुर- 40.8- 4.5 -हीट वेव

  • खगड़िया- 43.2- 7.3- सीवियर हीट वेव

  • कटिहार – 40.3 – 5.7 -हीट वेव

  • नवादा- 43.2- 5.4 -हीट वेव

  • नालंदा- 42.8- 5.2 – हीट वेव

  • सहरसा- 40.7- 5.5 -हीट वेव

  • मोतिहारी- 42-7- सीवियर हीट वेव

  • जमुई- 42.9- 5.7-हीट वेव

  • भोजपुर- 42.6- 4.6 -हीट वेव

  • बांका- 43.2 – 6.4 – सीवियर हीट वेव

  • (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें