15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में जोरदार धमाका, रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चियों की मौत, मची चीख-पुकार

नालंदा में रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई. इस घटना में दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. एक साथ दो बेटियों की मौत हो जाने के बाद पूरा परिवार सदमे में है.

बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गयी. यह घटना बेना थाना क्षेत्र के कमलविगहा गांव की है. जानकारी के अनुसार, बेना थाना क्षेत्र के कमलविगहा गांव में रसोई गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया. इस धमाके से पूरे घर में आग फैल गई. इस वक्त दोनों बच्चियां घर के कमरे में ही सो रही थी. देखते ही देखते उनके पास भी आग पहुंच गई. जिससे दोनों बच्चियां पूरी तरह से झुलस गई.

गांव में पसरा मातम

आनन-फानन में दोनों बच्चियों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया. दोनों मृतक बच्चियों की पहचान बिक्की की बेटी सोनाक्षी और मीनाक्षी के रूप में की गई है. दो बेटियों की एक साथ मौत हो जाने के बाद पूरा परिवार सदमे में है. दोनों बच्चियों की मौत की खबर मिलने के बाद गांव में सन्नाटा छाया हुआ है.

Also Read: Bihar News: लोन लिया पहली पत्नी के नाम पर, फिर कर ली दूसरी शादी, गया से सामने आया यह अनोखा मामला
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

यह घटना गुरुवार की देर शाम की है. बताया जा रहा है कि गैस चूल्हे पर गुरुवार की देर शाम खाना बन रहा था, इसी दौरान अचानक सिलेंडर ब्लाट कर गया, जिससे घर में आग लग गई. आग लगने से घर में सो रही सोनाक्षी और मीनाक्षी पूरी तरह से झुलस गई. उस समय घर के बड़े सदस्‍य किसी काम को लेकर छत पर गए थे. परिवार के लोग आग बुझाते हुए दोनों बच्चियों के पास पहुंचे तब तक गंभीर रूप से झुलस गईं थी. दोनों को परिवार के लोग सदर अस्‍पताल लेकर पहुंचे. वहां से स्थिति नाजुक देख पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान दोनों बच्चियों की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें