पटना. शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो सकती है. भोजपुर, नवादा, खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. अधिकतर जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. फिलहाल पूरे प्रदेश में मॉनसून सामान्य रूप से सक्रिय हो गया है. बिहार में शुक्रवार और शनिवार को भी मॉनसून के सक्रिय रहने की संभावना है.
मॉनसून की सक्रियता के साथ-साथ झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. बिहार के डेहरी से ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इन सभी मौसमी परिदृश्य के बीच बिहार में बारिश हो रही है.प्रदेश में गुरुवार को तीन जिलों मसलन शेखपुरा,जहानाबाद और औरंगाबाद को छोड़ कर शेष सभी 35 जिलों में बूंदा-बांदी से लेकर भारी बारिश तक दर्ज की गयी. अब तक प्रदेश में 215 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई हैं.
मौसम विभाग ने बिहार को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट में बिहार में 22 से 23 जुलाई 2022 तक एक बार फिर से अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. बिहार में पिछले कई सप्ताह के बाद बुधवार को बारिश हुई थी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 25 जुलाई के बाद प्रदेश में एक बार फिर से बारिश की रफ्तार कम हो जाएगी.
IMD की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमानों में बारिश को लेकर अपडेट जारी किया गया है. पड़ोसी राज्य झारखंड में 23 जुलाई तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है, लेकिन बिहार में 25 जुलाई के बाद से बारिश की रफ्तार कम होने की बात कही गई है. इससे खेतीबारी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है. मौसम विभाग ने पूर्व में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने की संभावना जताई थी.
गुरुवार को दोपहर में हुई हल्की बारिश सेमौसम सुकून वाला रहा. दो दिनों से मौसम में बदलाव होनेव बारिश से तापमान में कमी से गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार को पटना जिलेमें 2.9 एमएम बारिश हुई. बारिश से तापमान में चार डिग्री तक की कमी हुई. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था, जबकि गुरुवार को 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दोपहर में कंकड़बाग इलाके में हल्की बारिश हुई, जबकि पटना पश्चिमी इलाके में बारिश नहीं हुई. कंकड़बाग इलाके में हुई बारिश से गलियों की सड़कों में फिसलन की स्थिति रही.