बिहार में अगले 48 घंटे तक जारी रहेगी झमाझम बारिश, कई जिलों में अलर्ट जारी

बिहार में अभी अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश होती रहेगी. इसका पूर्वानुमान आइएमडी ने जारी किया है. शुक्रवार को पूरे प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2021 12:52 PM

पटना. बिहार में अभी अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश होती रहेगी. इसका पूर्वानुमान आइएमडी ने जारी किया है. शुक्रवार को पूरे प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गोपालगंज जिले में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन को इस संदर्भ में चेता दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को बिहार में बीस स्थानों पर भारी से भारी बारिश दर्ज की गयी है. दरअसल हिमालय की तलहटी वाले इलाके में ट्रफ लाइन मजबूती से स्थापित हो गयी है. लिहाजा पूरे प्रदेश में मॉनसून काफी हद तक अति सक्रिय हो गया है.

पटना और आसपास के इलाकों में गुरुवार को रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसी स्थिति पूरे राज्‍य में अगले चार दिनों तक बने रहने की संभावना है. इसके कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज की गई है.

मौसमी विज्ञानिकों कीमानें तो हिमालय की तराई से मानसून गुजर रहा है. इसके प्रभाव से पटना के राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिख रहा है. पूरे राज्य में बादल छाए रहने के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version