राजधानी पटना में रहने वाले लोगों को इन दिनों भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं. लेकिन लगभग एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद पटना और आसपास के इलाको में देर शाम झमाझम बारिश हुई. रात करीब 8:35 बजे तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.
अगले दो से तीन घंटे के दौरान इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से दी गई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, वैशाली, पटना, नालंदा, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
कल और परसों कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार और गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. इससे शहर के अधिकतम तापमान में गिरावट आयेगी. वहीं, मंगलवार को गर्मी से राहत नहीं मिली. दिन में तेज धूप और तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने के कारण ऊमस से परेशानी हुई. शहर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: