नये साल के जश्न पर बारिश का साया, बिहार के इन जिले में घने कोहरे के बीच हो सकती है जोरदार बारिश
Bihar Weather: IMD की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 26 जिलों में रविवार को तापमान में इजाफा हुआ है. पटना और पूर्णिया में रात के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक इजाफा दर्ज किया है.
पटना: सोमवार की रात से न्यूनतम तापमान में इजाफा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. शक्तिशाली पछुया हवा चलने की संभावना को देखते हुए यह पूर्वानुमान जारी किया गया है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में घने कोहरा की स्थिति अगले पांच दिन बने रहने के भी आसार हैं.
रात-दिन के तापमान में तेजी से गिरावट होगी
दिसंबर उत्तरार्ध में प्रदेश में रात-दिन के तापमान में तेजी से गिरावट होगी. इधर, रविवार को प्रदेश में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त इजाफा हुआ है. न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक इजाफा दर्ज किया गया है.
मुजफ्फरपुर और खगड़िया में हल्की-फुल्की बारिश
IMD की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 26 जिलों में रविवार को तापमान में इजाफा हुआ है. पटना और पूर्णिया में रात के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक इजाफा दर्ज किया है. गया में दिन और रात के तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक है. इस तरह सात जिलों में पारा सामान्य से कुछ कम रहा. रविवार को दिन भर बादल छाये रहे.
नये साल पर बारिश का साया
इस बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सारण, सिवान के कुछ इलाके, मुजफ्फरपुर और खगड़िया में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज हुई है. सबसे अधिक बारिश सिवान में 6.2 मिलीमीटर हुई. रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान सहरसा स्थित अगवानपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक नये साल पर पटना, गया, भागलपुर, समस्तीपुर, दरभंगा में समान्य से लेकर हल्की बारिश हो सकती है.