Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में पटना से पूर्णिया तक झमाझम बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

गुरुवार की सुबह से शुक्रवार की सुबह तक बिहार के आधे से अधिक हिस्से में भारी से भारी बारिश दर्ज की गयी है. वहीं मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

By Anand Shekhar | August 25, 2023 10:34 PM
undefined
Bihar weather: बिहार में पटना से पूर्णिया तक झमाझम बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 6

बिहार के कई हिस्सों में शनिवार को भी बारिश की संभावना है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी बिहार, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के कई स्थानों पर जबरदस्त बारिश के आसार हैं. इसके अलावा शेष बिहार में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा. इधर गुरुवार से शुक्रवार की सुबह तक प्रदेश में 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

Bihar weather: बिहार में पटना से पूर्णिया तक झमाझम बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 7

गुरुवार की सुबह से शुक्रवार की सुबह तक आधे से अधिक बिहार में भारी से भारी बारिश दर्ज की गयी है. इसमें मधेपुरा और उसके अधिकतर इलाकों में 100 से 147 मिलीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा सुपौल, खगड़िया, पटना में बिहटा सहित पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, अररिया, कटिहार, बेगूसराय, गोपालगंज, नालंदा, पूर्णिया, मधुबनी और बांका आदि जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गयी है.

Bihar weather: बिहार में पटना से पूर्णिया तक झमाझम बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 8

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तक बिहार में 531 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. बारिश का यह आंकड़ा सामान्य से 27 फीसदी कम है. फिलहाल बिहार में अभी भी मानसून सक्रिय है. मानसून की ट्रफ लाइन पटना से गुजर रही है. हालांकि शनिवार से कुछ इलाकों में मानसून के कमजोर होने की आशंका है.

Bihar weather: बिहार में पटना से पूर्णिया तक झमाझम बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 9

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26-30 अगस्त तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इस अवधि में आसमान में मध्यम से घने बादल छाये रह सकते हैं. अगले 24 घंटाें में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. उसके बाद वर्षा की संभावना में कमी आयेगी.

Bihar weather: बिहार में पटना से पूर्णिया तक झमाझम बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 10

अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दाेपहर में 60 से 70 प्रतिशत रहने का अनुमान है. औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

Next Article

Exit mobile version