Loading election data...

बेगूसराय में युवक की हत्या के बाद भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने थाने में की तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों को भी पीटा

बेगूसराय में युवक की हत्या के बाद भारी बवाल हुआ है. गुस्साए लोगों द्वारा थाने में जमकर तोड़फोड़ की गयी है. सूचना है कि पुलिसकर्मियों को भी लोगों दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. इसके साथ ही थाना परिसर में लगी गाड़ियों के शीशे भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए है.

By Radheshyam Kushwaha | February 11, 2023 5:39 PM

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक युवक की हत्या से नाराज लोगों ने थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है. इसके साथ ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस कर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. वहीं आक्रोशित लोगों द्वारा थाना परिसर में लगी गाड़ियों के शीशे भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए है. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और अन्य लोग पहुंच कर भगवानपुर थाने को घेर लिया और फर्नीचर समेत अन्य सामानों को तोड़ा गया.

आक्रोशित लोगों ने बोला थाने पर हमला

बता दें कि बीते गुरुवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के कमलापथ मुसहरी निवासी अर्जुन सदा की बदमाशों द्वारा गोली मार दी गयी थी. घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया था. पटना में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी तो शनिवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए और पुलिस थाने में जमकर तोड़फोड़ की.

Also Read: बिहार में 6 अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ई रिक्शा चालक को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मार दी गयी थी. उसकी मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. पहले तो गुस्साए लोगों ने स्थानीय पीएचसी में तोड़फोड़ की. इसके बाद सैकड़ों लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. फिर गुस्साए सैकड़ों लोगों ने भगवानपुर थाने में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की. लोगों का गुस्सा देख पुलिसकर्मी थाना छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस ने बताया कि उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version