20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम में भारी बवाल, झड़प के बाद शहर में धारा 144 लागू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे से ठीक पहले दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है. अमित शाह दो अप्रैल को सासाराम और नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बीच शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है.

सासाराम. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे से ठीक पहले दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है. अमित शाह दो अप्रैल को सासाराम और नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बीच शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है. रामनवमी के दिन हुए दो समुदायों के बीच झड़प शुक्रवार को भी जारी रहा. सासाराम के एडीएम चंद्रशेखर ने बताया कि 2 पक्षों में कुछ तनाव है. पत्थरबाजी भी हुई थी, जिसे प्रशासन द्वारा शांत कराया गया. लोगों ने कुछ घरों में आग भी लगाई थी, जिसे बुझाया जा रहा है. स्थिति नियंत्रण में है. प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

बमबाजी और गोलीबारी की सूचना

जानकारी के अनुसार शहर में शुक्रवार को भी दोनों पक्षों के बीच रह रह कर झड़प होती रही है. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से बमबाजी और गोलीबारी की सूचना है. इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की भी बात कही जा रही है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथा डीएम और एसपी भी कैंप कर रहे हैं. जिले में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है.

गुरुवार की रात से ही तनाव 

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात से ही रामनवमी के जुलूस के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. देर रात को हुए भारी तनाव के बाद आज उपद्रवियों ने दो घरों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर का इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. मौके पर पहुंची पुलिस को उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी है. डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार मौके पर पहुंचकर हालात को काबू करने की कोशिश कर रहे है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

कई वाहनों में भी तोड़फोड़

स्थानीय मीडिया में चल रही रिपोर्टों के अनुसार बताया जाता है कि तनाव के कारण सासाराम के कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी, नवरत्न बाजार में पूरी तरह से दुकानें बंद हो गयी हैं. वहीं उपद्रवियों ने कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक हाला नियंत्रण में हैं, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है. ईट और पत्थर से इलाके की सड़कें पूरी तरह से पट गई हैं. शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. एहतियात के तौर पर पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें