पटना में पूरे दिन लगा रहा भीषण जाम, सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग से बढ़ी परेशानी

पटना शहर में सोमवार को भीषण जाम से लोग कराह उठे. पूरे दिन जाम में फंसे रहने के कारण लोगों के पसीने छूट गये. हालत यह था कि पुलिस के रहते हुए भी स्थिति ऐसी हो गयी कि खुद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जाम छुड़ाने में घंटों लग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2023 9:15 PM
undefined
पटना में पूरे दिन लगा रहा भीषण जाम, सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग से बढ़ी परेशानी 6

गांधी मैदान, बारी पथ, बाकरगंज, नाला रोड, अशोक राजपथ, कंकड़बाग, राजाबाजार आदि इलाको में रूक-रूक कर गाड़ियां चलती रही. जाम में एंबुलेंस, पुलिस की गाड़ियां, स्कूल बस आदि लोग फंसे थे.

पटना में पूरे दिन लगा रहा भीषण जाम, सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग से बढ़ी परेशानी 7

केवल सड़क ही नहीं बल्कि चिड़ैयाटाड़ फ्लाइओवर और गर्दनीबाग फ्लाइओवर पर भी वाहनों की लंबी कतार लगी थी. वहीं गांधी सेतु धनुकी मोड़ के पास बीच सड़क पर बसों द्वारा सवारी को उतारने और चढ़ाने की वजह से जाम लग रहा है.

पटना में पूरे दिन लगा रहा भीषण जाम, सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग से बढ़ी परेशानी 8

सड़क के दोनों ओर पार्क रहती है गाड़ियां

सबसे अधिक समस्या बारी पथ, कंकड़बाग, बाकरगंज और नाला रोड में है. इन जगहों पर सड़क के दोनों ओर वाहन पार्क रहते हैं. इस वजह से सड़कों की चौड़ाई कम हो गयी. यही नहीं वाहन पार्किंग के बाद शेष जगहों पर ठेला-खोमचे वाले दुकान सजा दिया, जिस कारण जाम की समस्या और ज्यादा हो गयी है. लोगों ने बताया कि बड़े-बड़े मार्केट बनाया गया है, लेकिन वाहनों की पार्किंग सड़क पर हो रही है. इससे आधे सड़कों पर कब्जा हो गया है.

पटना में पूरे दिन लगा रहा भीषण जाम, सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग से बढ़ी परेशानी 9

सड़क पर लगे वाहन होंगे जब्त, जुर्माना भी लगेगा

ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने बताया कि सड़क पर लगे वाहन को जब्त किया जायेगा. यही नहीं जुर्माना भी लगाया जायेगा.

पटना में पूरे दिन लगा रहा भीषण जाम, सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग से बढ़ी परेशानी 10

उन्होंने बताया कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. इससे पहले खाजपुरा, राजाबाजाजर आदि जगहों पर सड़क किनारे खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. कई वाहनों को जब्त कर थाना भी लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version