11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-80 पर बाबूपुर मोड़ से रमजानीपुर तक आज से भारी वाहनों का परिचालन बंद, जानिये किन रूटों से होगी आवाजाही

एनएच-80 पर बाबूपुर मोड़ से रमजानीपुर (136 से 166 किलोमीटर पथांश) तक मरम्मत कार्य चलने के कारण ट्रैक्टर सहित अन्य सभी भारी वाहनों के परिचालन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है.

भागलपुर. एनएच-80 पर बाबूपुर मोड़ से रमजानीपुर (136 से 166 किलोमीटर पथांश) तक मरम्मत कार्य चलने के कारण ट्रैक्टर सहित अन्य सभी भारी वाहनों के परिचालन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है.

भारी वाहनों के परिचालन पर 19 से 28 मार्च तक रोक लगी रहेगी. चार अलग-अलग सड़कों पर लोडेड व अनलोडेड भारी वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है. इसमें लोडेड वाहनों का परिचालन मिर्जाचौकी, पीरपैंती, बाराहाट, कछुआ चौक, गोड्डा, पंजवारा, भैरा मोड़ से जगदीशपुर होते हुए भागलपुर और पीरपैंती, बाराहाट, कछुआ चौक, गोड्डा, हंसडीहा, बांका, जगदीशपुर से भागलपुर रूट पर होगा.

वहीं अनलोडेड भारी वाहनों का परिचालन भागलपुर, गोराडीह, सन्हौला, हनवारा, सनजी होते हुए किर्तनियां से मिर्जाचौकी रूट और गोराडीह, सन्हौला, हनवारा, सनजी मोड़ होते हुए ठाकुरगंज गंगटी से मिर्जाचौकी रूट पर होगा. डीएम ने सदर व कहलगांव के एसडीओ व डीएसपी को नये रूट पर वाहनों के परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

एनएच-80 के मरम्मत के लिए स्टोन मेटेरियल व बिटुमिनस का काम पलक इंफ्रा प्राइवेट प्राइवेट लिमिटेड करा रहा है. इसका मेकेनिकल प्लांट बरारी में है. भारी वाहनों के परिचालन से मरम्मत का काम नियमित ढंग से नहीं हो पा रहा था, जबकि विभाग ने शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. इसकी कारण भारी वाहनों का परिचालन बंद करते हुए दूसरे रूट पर शिफ्ट कर दिया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें