बिहार सरकार 15 जिलों में बनवायेगी दो-दो हेलीपैड, पटना एयरपोर्ट पर भी बनेगा नया रनवे
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुरोध पर पटना हवाई अड्डा के रनवे के विस्तार की भी योजना है. इसके लिए करीब 200 एकड़ जमीन की जरूरत है. सर्वे में चिह्नित जमीन पर करीब 150 घर बने हुए हैं.
बिहार के 15 जिलों में राज्य सरकार द्वारा दो-दो नये हेलीपैड बनाने की तैयारी की जा रही है. मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और इसका अनुमानित बजट तैयार करने के लिए अपने अभियंताओं को निर्देश दे दिया है. साथ ही सभी जिलों में उपलब्ध जमीन सहित अन्य संसाधनों की रिपोर्ट भी मांगी गयी है. हेलीपैड बनवाने का मकसद विशेष अवसरों और आपातकाल में मंत्रियों और आला अधिकारियों को संबंधित जिलों में तुरंत पहुंचने की सहूलियत उपलब्ध करवाना है.
इन जिलों में बनेगा हेलीपैड
सूत्रों के अनुसार हेलीपैड बनाये जाने वाले जिलों में पटना, दरभंगा, बिहटा, गया, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, वीरपुर (सुपौल), छपरा, रोहतास, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, सहरसा, वाल्मीकिनगर (पूर्वी चंपारण) और कटिहार जिला शामिल हैं. इनमें से रोहतास, दरभंगा और कटिहार पुलिस लाइन में स्थायी हेलीपैड बनाये जायेंगे.
पटना हवाई अड्डा में बनेगा नया रनवे
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुरोध पर पटना हवाई अड्डा के रनवे के विस्तार की भी योजना है. इसके लिए करीब 200 एकड़ जमीन की जरूरत है. सर्वे में चिह्नित जमीन पर करीब 150 घर बने हुए हैं. साथ ही इस मार्ग में एक फ्लाइओवर और एक मस्जिद आ रहा है. इसके अधिग्रहण के मुआवजे का आकलन किया जा रहा है. साथ ही नये टर्मिनल भवन का निर्माण चल रहा है, लेकिन निर्माण की गति बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
राज्य के अन्य हवाई अड्डों का भी होगा विकास
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना, दरभंगा, गया हवाई अड्डों की चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी, साथ ही लांज की मरम्मत की जायेगी. गार्ड रूम और जेनरेटर रूम भी बनाये जायेंगे. उपयुक्त क्षमता का जेनरेटर लगाया जायेगा. रनवे पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही सक्षम अधिकारी से आदेश के बाद पेड़ हटाये जायेंगे.