Diwali 2023: दिवाली को लेकर राजधानी पटना में रौनक देखने को मिल रही है, लोगों की भारी भीड़ शहर में उमड़ गयी है. दिवाली में किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए शहर के सरकारी अस्पताल तैयार हैं. खासकर स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल व राजवंशी नगर अस्पताल को हाइ अलर्ट पर रखा है. इन अस्पतालों में अलग से बेड आरक्षित कर दिये गये हैं. एहतियातन डॉक्टर पैरा मेडिकल स्टाफ की टीमें मुस्तैद कर दी गयी हैं. पटाखे से झुलसे मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. आखों से जुड़ी समस्याओं का भी पुख्ता इलाज मिलेगा. इमरजेंसी सुविधाओं को और दुरुस्त कर दिया गया है. वहीं ट्रैफिक में भी कई बदलाव किया गया है. जबकि किसी अनहोनी की संभावना को देखते हुए एंबुलेंस भी तैनात किए गए हैं.
दिवाली के मद्देनजर पीएमसीएच में विशेष इंतजाम किये गये हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि जूनियर के साथ-साथ अलग से सीनियर डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. विशेष डॉक्टर भी ऑन काॅल रहेंगे. इमरजेंसी, सर्जरी के साथ-साथ बर्न के मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिये गये हैं. खासकर बर्न यूनिट व इमरजेंसी में अलग से टीमें लगा दी गयी हैं. दिवाली को आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए अलग से 20 बेड आरक्षित किये गये हैं. वहीं दूसरी ओर इसी तरह आइजीआइएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल में भी अलग से बेड आरक्षित करते हुए डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी लगा दी गयी है.
Also Read: PHOTOS: दिवाली से पहले पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़, टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में हुए बेदम, देखिए तस्वीरें..
-
पीएमसीएच कंट्रोल रूम : 0612-2300080
-
सिविल सर्जन : 9470003600
-
न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल अधीक्षक : 9470003587
-
पटना एम्स : 9470702184, और टेलीफोन नंबर 06122451070
-
आइजीआइएमएस : 9473191807 व टेलीफोन नंबर 06122297099
नोट : किसी भी तरह की मेडिकल सहायता की जरूरत पड़े, तो इन संबंधित नंबरों पर संपर्क कर सहायता ली जा सकती है.
पटना में दीपावली पर विधि व्यवस्था को लेकर 198 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. आपात स्थिति को लेकर जिला प्रशासन ने नंबर जारी किया है. इन नंबर पर आपात स्थिति के बारे में सूचना दी जा सकती है. विधि व्यवस्था के लिए पटना सदर अनुमंडल में 24, पटना सिटी अनुमंडल में 41 व दानापुर अनुमंडल में 54 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जिला नियंत्रण कक्ष में 45 व पटना सिटी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में सात मजिस्ट्रेट सुरक्षित रहेंगे. मूर्ति विसर्जन स्थल पर तीन पालियों में 27 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 10 गश्ती दलों का गठन किया गया है.चिकित्सकों की टीम व आवश्यक दवाओं के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में चार यूनिट, सिटी नियंत्रण कक्ष में तीन यूनिट व दानापुर नियंत्रण कक्ष में तीन यूनिट 108 एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
-
जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0612-2219810 / 2219234
-
पुलिस नियंत्रण कक्ष मोबाईल नंबर 9470001389/100
-
स्थायी इमरजेंसी नंबर – 112
-
अग्निशमन सेवा- 0612-2222020, 8873402792
-
अग्निशमन हेल्प लाइन नंबर- 101
-
एंबुलेंस सेवा- 102
बोरिंग रोड, राजाबाजर, कुर्जी मोड़, सगुना मोड़, दीघा हाट, गायघाट, जीएम रोड, राजीवनगर, गोला रोड, फुलवारीशरीफ गोलंबर जैसे इलाकों में दमकल की गाड़ियों को तैनात कर दिया गया है. इन सभी गाड़ियों पर 200 कर्मी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दमकल की 80 गाड़ियों को लगाया गया है. 20 गाड़यों को आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा गया है. संकीर्ण इलाकों के लिए फायर कर्मियों की छोटी-छोटी टीमें बनायी गयी हैं. लोदीपुर फायर स्टेशन के अग्निशमन पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आग से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है.
-
लोदीपुर फायर स्टेशन : 9473199838
-
सचिवालय फायर स्टेशन : 9097570634
-
फुलवारीशरीफ फायर स्टेशन : 9304101059
-
कंकड़बाग फायर स्टेशन : 7903465775
-
पटना सिटी फायर स्टेशन : 8541882804
-
दानापुर फायर स्टेशन : 8789880114
-
अग्निशमन कंट्रोल रूम : 7485805818
-
जिला नियंत्रण कक्ष : 0612-2219810/2219234
-
पुलिस नियंत्रण कक्ष : 970001389/100
-
फायर ब्रिगेड : 101/112
बेली रोड में दीपावली को लेकर दुकानें सज गयी हैं. खरीदारी को लेकर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. बेली रोड-हाइकोर्ट के पास आमजनों की यातायात सुविधा के लिए डुमरा चौकी (शेखपुरा मोड़) से एयरपोर्ट की ओर टेंपो और इ-रिक्शा को डायवर्ट किया गया है. डुमरा चौकी से बेली रोड की ओर टेंपो और इ-रिक्शा का परिचालन आज नहीं होगा. वहीं भीड़ को देखते हुए बेली रोड, कदमकुआं, बारी पथ, चूड़ी मार्केट, हथुआ मार्केट, पटना मार्केट, अशोक राजपथ, कंकड़बाग, गांधी मैदान, राजाबाजार, बोरिंग रोड समेत अन्य इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. रेगुलेशन टीम भी तैनात की गयी है.
दिवाली पर किसी भी अप्रिय घटना के बाद लोगों को उपचार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. बीमारियों से लड़ाई में मददगार बनी 102 व 108 एंबुलेंस सेवा अब दीपावली में अनहोनी से निबटने को तैयार है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सिविल सर्जन की ओर से एंबुलेंस को लेकर अलर्ट जारी किया है. शनिवार की देर रात से ही अतिरिक्त एंबुलेंस तैनात कर दिये गये हैं. इसके अलावा सिविल सर्जन की ओर से शहर के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अनुमंडलीय अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी इमरजेंसी में लगाने व 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिये हैं.
एंबुलेंस के ठहराव का खाका तैयार कर सूची सौंपी सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार के मुताबिक शहर के अलावा जिले के प्रमुख स्थानों पर एंबुलेंस के ठहराव का खाका तैयार कर सूची ड्राइवरों को सौंप दी गयी है. एंबुलेंस भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों पर रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग व संस्था के अधिकारियों ने मिलकर अनहोनी से निबटने की तैयारी की है. गांधी मैदान, कंकड़बाग, गर्दनीबाग, पटना सिटी, दानापुर आदि भीड़-भाड़ वाले एरिया समेत करीब 20 से अधिक एंबुलेंस शहर के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि आकस्मिक घटना पर 108 व 102 नंबर पर डायल करना होगा. एंबुलेंस में हमेशा की तरह ऑक्सीजन समेत जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध हैं, जिसके चलते किसी भी आपदा वाली स्थिति में घायलों को प्राथमिक इलाज मुहैया कराया जा सके. उन्होंने बताया कि सभी एंबुलेंस सेवा में लगे कर्मचारियों को नजदीकी थाने से तालमेल बनाकर रहने के लिए भी जरूरी आदेश जारी किये गये हैं, ताकि किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत एंबुलेंस संबंधित स्थान पर पहुंच सके.