Bihar: रांची को कराची और दुमका को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं हेमंत, वोटिंग से पहले गिरिराज सिंह का दावा

Bihar: पटना में मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस रांची को कराची और दुमका, देवघर और साहिबगंज जिलों को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं.

By Prashant Tiwari | November 19, 2024 9:50 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की राजधानी रांची को कराची बनाना चाहते हैं.

रांची को कराची और दुमका को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं हेमंत: सिंह

पटना में मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस रांची को कराची और दुमका, देवघर और साहिबगंज जिलों को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी हमें बांटना चाहते हैं. झारखंड में अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी बहू-बेटी की सुरक्षा के लिए मतदान करें.

वे ‘वोट जिहाद’ की बात कर रहे हैं…

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 38 सीट पर बुधवार को मतदान होना है. कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगी पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा, “वे ‘वोट जिहाद’ की बात कर रहे हैं…उनका मूल उद्देश्य बहुसंख्यक वोटों को बांटना है. लोगों को ऐसा नहीं होने देना चाहिए. 

खरगे जी कांग्रेस की कठपुतली हैं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना ‘‘जहर’’ किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि… खरगे जी कांग्रेस की कठपुतली हैं, लेकिन उन्हें इस तरह के असंसदीय और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दरअसल कांग्रेस के नेता अपने भाषणों में जहरीले शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिसका मकसद मतदाताओं को सांप्रदायिक आधार पर बांटना होता है.’’

खरगे ने जहर से की थी RSS की तुलना

महाराष्ट्र के सांगली में एक सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा था, ‘‘अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह है भाजपा और आरएसएस. वे जहर की तरह हैं. अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति (जिसे काटा है) मर जाता है… ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए.’’

इसे भी पढ़ें: 6 साल पहले मर चुकी महिला UP से बरामद, पिता ने ससुरालवालों पर दर्ज कराया था हत्या का केस

Next Article

Exit mobile version