पटना. बिहार के बेतिया में इंडो नेपाल बॉर्डर पर जब एसएसबी जवानों ने चौकसी बढ़ा दी तो तस्करों ने तस्करी करने का तरीका भी बदल डाला. फिर भी इनरवा पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऐसे चलाक तस्कर को भी मात दे दिया. मामला इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे सकरौल थेथरी नदी की है. जहां पर इनरवा पुलिस और एसएसबी जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाइक की टंकी में छिपा कर ले जा रहे पांच किलो 800 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार तथा 47वीं बटालियन के इनरवा में तैनात सहायक सेनानायक गुलाब चौधरी ने बताएं कि गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर बाइक में गांजा के खेप को छिपाकर भारतीय क्षेत्र से जा रहा है.
गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव के समीप थेथरी पुल पर छापेमारी की गयी. जहां टंकी में छिपाकर रखे पांच किलो 800 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पर्सा जिला नेपाल के झलमहिया गांव निवासी राजेश यादव के रूप में की गई है. तस्करों ने तस्करी को अंजाम देने के लिए काफी शातिर दिमाग लगाया था. टंकी में ही गांजा को डाल पैक कर दिया था और बाइक में तेल कहीं दूसरे जगह से जा रही थी, इससे वह बाइक चला रहा था. वही जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो लाख 32 हजार रुपये आंकी आंकी गई है. धराए तस्कर के विरुद्ध कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
Also Read: सीवान-मशरक खंड की जमीन के लिए मिलने लगा मुआवजा, ऑनलाइन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की कागजी कार्यवाही जारी
मोतिहारी के राजेपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर बाजार के पास से गुप्त सूचना पर दो कार्टन विदेशी शराब, दो बाइक व एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आते देख एक तस्कर भागने में सफल रहा है. राजेपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पकड़ाया तस्कर सिद्धौलियां टोला अकराहां गांव का अरविन्द कुमार है. जबकि भागने वाले तस्कर की पहचान सिद्धौलिया टोला अकराहां के ही रमेश प्रसाद के रूप में हुई है. दोनों तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.