मोतिहारी : सदन से पारित किसान बिल के खिलाफ चल रहे राजनीतिक आंदोलन को ले रेलवे ने हाई अलर्ट जारी किया गया है. रेल प्रशासन ने आशंका जतायी है कि इस आंदोलन के दौरान रेलवे को क्षति पहुंचायी जा सकती है. इस दौरान आंदोलनकारी रेलवे स्टेशन, रेललाइन व रेल परिचालन को प्रभावित कर रेल राजस्व को क्षति पहुंचा सकते हैं. इसको ले सभी मंडल के रेल सुरक्षा एजेंसियों को अर्लट रहने का आदेश जारी की गयी है.
समस्तीपुर मंडल के रेल सुरक्षा आयुक्त ने बापूधाम मोतिहारी सहित मंडल के सभी आरपीएफ थानों को रेल संपत्ति की सुरक्षा को ले अलर्ट रहने व आंदोलन के दौरान शांतिपूर्ण ठंग से विधि संवत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि आंदोलनकारियो के विरुद्ध कार्रवाई में स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बना विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे.
इधर मंडल से मिले आदेश के अलोक में बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने सख्ती बढ़ा दी है. रेलवे परिसर में जमावड़ा व आंदोलनकारियों के गतिविधि पर पैनी नजर रखे जा रहे हैं. आरपीएफ पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार यादव ने कहा कि रेल खंड पर सुरक्षा को ले गस्त लगाये जा रहे हैं.
इसके साथ ही मेहसी, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली आदि प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा में तैनात बल को मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहने व आंदोलनकारियों के गोलबंदी की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर विधि संवत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
posted by ashish jha