पटना. बिहार में अभी नौकरियों की बहार है. एक ओर जहां सरकार के अलग-अलग विभागों में नियुक्तियां की जा रही हैं, वहीं पटना हाईकोर्ट ने भी एक भर्ती अधिसूचना जारी कर पर्सनल असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी निकाली है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 सितंबर है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस अभियान के लिए आधिकारिक साइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर है.
36 पद पर होंगी भर्तियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्ती अभियान पटना हाईकोर्ट में कुल 36 पद पर भर्तियां करने के लिए चलाया जा रहा है. इन रिक्तियों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम छह महीने की अवधि का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र होना भी आवश्यक है. कुल पद में जनरल वर्ग के 15, बीसी के 4, EWS के 3, एससी वर्ग के 6, एसटी के 6 पद और ईबीसी वर्ग का 1 पद भरा जाएगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 37 साल रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
वे अभ्यर्थी जिनकी आयु 1 जनवरी, 2023 को कम से कम 18 वर्ष है, यानी जिनका जन्म 01.01.2005 के बाद नहीं हुआ है, व्यक्तिगत सहायक रिक्तियों के लिए आवेदन करते हैं. उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद शॉर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार शामिल है. पटना हाईकोर्ट के इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले जनरल/ ओबीसी/ ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/एसटी/ओएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये रखा गया है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.
इतनी मिलेगी सैलरी
अधिसूचना के अनुसार पीए के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44 हजार 900 रुपये से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
इस तरह करें आवेदन
-
भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.
-
इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए “ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
-
अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
-
फिर उम्मीदवार पंजीकरण पूरा करें और फिर लॉगिन करें.
-
अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें.
-
इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
-
लास्ट में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.