दरभंगा में तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527 बी पर चतरा चौक के समीप अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार 13 वर्षीय किशोर नवीन कुमार सिंह की मौत हो गयी. हादसे के बाद उग्र स्थानीयों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2022 11:00 PM

दरभंगा (केवटी): दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527 बी पर चतरा चौक के समीप अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार 13 वर्षीय किशोर नवीन कुमार सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. शव की शिनाख्त मुज्जफरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर उफरौली निवासी जगदीश सिंह के इकलौते पुत्र के रूप में हुई है.

बहनोई के साथ बाइक से दरभंगा जा रहा था किशोर

बताया जाता है कि नवीन कुमार सिंह मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के खरौवा गांव से बहनोई के साथ बाइक से दरभंगा जा रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. बताया जाता है कि नवीन दरभंगा स्थित रोज पब्लिक स्कूल के वर्ग छह का छात्र था. वह दरभंगा में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था.

नवीन के पिता गुजरात में कार्य कर रहे हैं. वह भाई में इकलौता था. उसकी दो बहनें हैं. घटना की जानकारी मिलते ही उसकी बहन की ससुराल खरौना तथा पैतृक घर जजुआर उफरौली में परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही मृतक के चाचा चंदेश्वर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि नवीन होनहार छात्र था. उसके निधन से परिवार का चिराग ही बुझ गया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रानी कुमारी दल-बल घटना स्थल पर पहुंची. जायजा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने करीब आधा घंटा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. थानाध्यक्ष के बुझाने-समझाने के बाद जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version