25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत…दो घायल

Bihar bhagalpur news: भागलपुर में ट्रिपल लोड बाइक सवार तीन युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाइपास टोल प्लाजा के समीप शनिवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों में एक की मौत हो गयी. घटना में बाइक सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने धक्का मार भाग रहे ट्रक को रोक लिया. मौके पर पहुंची लोदीपुर पुलिस ने शव और घायलों को मायागंज अस्पताल भेज दिया. ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक लेकर थाना चली गयी. बरारी पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मां-बाप के इकलौता बेटा था प्रदीप

मायागंज अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक राहुल कुमार (22) सबौर थाना क्षेत्र स्थित बड़ी हाट के डीडी मार्केट के प्रदीप कुमार का इकलौता पुत्र था. वह सन्हौला स्थित ताड़र कॉलेज में बीए की पढ़ाई करता था. रिश्तेदारों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह सबौर के ही दो दोस्त विकास और साहिल को अपनी बाइक पर लेकर घूमने निकला था. घूमते हुए वह बाइपास चला गया. ओवरटेक करने के दौरान टोल प्लाजा के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया. राहुल की मौत मौके पर ही हो गयी. विकास और साहिल को घायलवस्था में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक राहुल के पिता प्रदीप कुमार पेशे से मेस संचालन करते हैं.

हेलमेट पहना होता, तो बच सकती थी जान

बाइपास टोल प्लाजा के समीप जिस जगह सड़क दुर्घटना हुई वहां के दुकानदारों ने बताया कि बाइक सवार युवकों ने दो-दो यातायात नियमों का उल्लंघन किया था. पहले एक ही बाइक पर ट्रिपल लोडिंग कर आ रहे थे. दूसरा बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक हेलमेट पहना रहता, तो उसकी जान बच सकती थी. ओवरटेक करने के दौरान ट्रिपल लोडिंग होने से बाइक सवारों ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बाइक चालक ब्रेक नहीं लगा सका और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें