West Bengal News: कोलकाता में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में बिहार के युवक समेत 5 लोगों की मौत

हादसे में मरने वाले बाइक सवार रोहित कुमार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. हालांकि, काम के सिलसिले में वह फिलहाल न्यूटाउन में रहता था. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में थे.

By Mithilesh Jha | April 10, 2023 1:18 PM
an image

कोलकाता, मनोरंजन सिंह. पश्चिम बंगाल में सोमवार को तेज रफ्तार ने कहर बरपाया. एक साथ 5 लोगों की मौत हो गयी. राजधानी कोलकाता में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात लेकटाउन थाना के दमदम पार्क इलाके में तेज रफ्तार एसयूवी कार ने सिग्नल पर खड़ी एक बाइक और डंपर को टक्कर मार दी. इसमें कुल 5 लोगों की मौत हो गयी. हालांकि, आधिकारिक तौर पर 4 लोगों के मरने की ही पुष्टि की गयी है. दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.

हादसे के वक्त महिला समेत 5 लोग थे कार में सवार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतकों के नाम न्यूटाउन एक्शन एरिया वन निवासी बाइक चालक रोहित कुमार, उल्टाडांगा मेन रोड निवासी बबलू कुंडू, ड्राइवर हीरा और पूजा सिंह बताये गये हैं. घायलों के नाम राजेश मलिक और कुंदन मलिक बताये गये हैं. दोनों कोलकाता से सटे हावड़ा के गोलाबाड़ी के निवासी हैं. बताया जाता है कि हादसे के वक्त कार में एक महिला समेत पांच लोग सवार थे. घटना देर रात डेढ़ बजे के करीब वीआईपी रोड पर हुई.

Also Read: Bengal News : बंगाल में एक दिन में 7 लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, दर्जनों घायल दमदम पार्क के पास हुआ हादसा, लेक टाउन थाना ने शुरू की जांच

वीआईपी रोड पर दमदम पार्क के पास हुए हादसे की जांच लेक टाउन थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि देर रात एक डंपर लेक टाउन से एयरपोर्ट की ओर जा रहा था. डंपर वीआईपी रोड पर दमदम पार्क सिग्नल पर खड़ा था. उसके ठीक पीछे एक बाइक खड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रही एक एसयूवी ने पहले बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक चालक को धक्का लग गया.

West bengal news: कोलकाता में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में बिहार के युवक समेत 5 लोगों की मौत 2
बाइक को टक्कर मारने के बाद कार ने डंपर को मारी ठोकर

बाइक को टक्कर मारने के बाद कार ने आगे खड़े डंपर में टक्कर मार दी. कार में सवार 5 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी. बाइक चालक समेत तीन लोगों को गंभीर हालत में आरजी कर अस्पताल ले जाया गया, जहां बाइक चालक की मौत हो गयी. हालांकि, एक और के मरने की खबर आ रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बिहार के रोहित की भी हो गयी मौत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे में मरने वाले बाइक सवार रोहित कुमार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. हालांकि, काम के सिलसिले में वह फिलहाल न्यूटाउन में रहता था. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में थे. कार से कुछ खाना भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि मृत महिला पूजा कॉल गर्ल थी. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है.

Exit mobile version