पटना में तेज रफ्तार का कहर, कोचिंग जा रहे दो छात्रों को रौंदा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
बिहटा में कोचिंग जा रहे दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है. जिससे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बिहार की राजधानी पटना में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर बरपा है. जहां तेज रफ्तार वाहन ने दो छात्रों को कुचल दिया है. एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना बिहटा थानाक्षेत्र के बिहटा लईं मुख्य मार्ग के कालीगंज गांव के पास की है. दोनों छात्र साइकिल पर सवार होकर कोचिंग जा रहे थे. मृतक छात्र की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के कालीगंज गांव निवासी शमशेर यादव के पुत्र सनी उर्फ सूरज के रूप में हुई है. जबकि घायल छात्र की पहचान गोविंद कुमार के रूप में हुई है.
सड़क हादसे में छात्र की मौत
सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गयी है. मृतक छात्र सनी उर्फ सूरज कुमार अपने साथी के साथ साइकिल से कोचिंग क्लास करने बिहटा जा रहा था. इसी दौरान कालीगंज गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. छात्र की मौत के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर आगजनी किया. परिजन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
Also Read: गया में सेना भर्ती की तैयारी कर रहा युवक की दौड़ने के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन दिया, इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. छात्र की मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. वहीं मृतक छात्र की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.