अजब प्रेम की गजब कहानीः महिला थाना पहुंचीं दो सहेलियां, कहा- हम शादी कर साथ रहेंगे, हमारी मदद करें
नालंदा से भागकर महिला थाना पहुंचीं दो सहेलियों ने कहा हम शादी कर साथ रहेंगे. आप हमारी मदद करें, दोनों लड़कियां शुरू से एक साथ अपनी पढ़ाई की हैं.
झारखंड के धनबाद महिला थाना में मंंगलवार को नालंदा से पहुंची दो युवतियां ने कहा हमारी मदद करें हम साथ रहना चाहते हैं. उन दोनों ने महिला थाना प्रभारी कुमारी विशाखा से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि हम दोनों बीएससी की छात्रा हैं. हम दोनों शुरू से ही एक साथ पढ़ती आ रही हूं. सात साल से हम दोनों के बीच बहुत घनिष्टता है. इसलिए हम दोनों साथ रहना चाहती हूं. हमारी मदद करें.
दरअसल, यह पूरा वाक्या बिहार के नालंदा का है. यहां पर रहने वाली दो सहेलियां भागकर झारखंड के धनबाद पहुंची. धनबाद के महिला थाना इनके पहुंचते ही वहां पर हाइटेक ड्रामा शुरू हो गया. शुरू में तो किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि क्या सब हो रहा है. हाइटेक ड्रामा के शांत होने पर दोनों ने पुलिस को बताया कि हम दोनों आपस में प्रेम करते हैं. शादी कर हम दोनों पति-पत्नी की तरह रहना चाहती हूं.
दोनों ने महिला थाना प्रभारी कुमारी विशाखा से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि हम दोनों बीएससी की छात्रा हूं. शुरू से ही हम दोनों एक साथ पढ़ती आ रही हूं. सात साल से हम दोनों के बीच बहुत घनिष्टता है. हम दोनों पहले पढ़ कर पहले कुछ बनना चाहती थी. फिर शादी करना चाहती थी. लेकिन, हमारे परिजन हमारी शादी करना चाह रहे हैं. इस वजह से हम दोनों ने भागने का फैसला किया.
महिला थाने पहुंची लड़कियों ने कहा कि हमारी शादी 22 फरवरी को होनी है. दोनों ने बताया कि वो किसी भी हालत में साथ रहना चाहती हैं, इसलिए कोई रास्ता नहीं दिखा तो दोनों भागकर अपने एक रिश्तेदार के यहां धनबाद आ गयी. दोनों ने पुलिस को बताया कि जिस लड़की की शादी होनी है उसके माता-पिता ने गलत आरोप लगा कर दूसरी लड़की पर अपहरण का केस कर दिया है.
धनबाद में उनके रिश्तेदार ने दोनों को महिला थाना पहुंचाया. महिला थाना प्रभारी ने नालंदा पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. वहां के थाना प्रभारी ने उक्त लड़की के किडनैप होने की जानकारी दी. पुलिस नालंदा से दोनों को लेने के निकल गयी है. समाचार लिखे जाने तक दोनों को महिला थाना में रखा गया है. उनका कहना था चाहे जो हो दोनों हमेशा साथ रहेंगी.