पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी और अंग्रेजी) परीक्षा 2022 की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा सात जुलाई को दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 12:45 तक हिंदी विषय की परीक्षा होगी. दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से शाम पांच बजे शाम तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. दोनों परीक्षा 3 घंटे 15 मिनट की होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
एडमिट कार्ड seondary.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूजी आइडी और पासवर्ड का उपयोग कर सभी परीक्षार्थियों का मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर संबंधित परीक्षार्थियों को देंगे. बोर्ड ने कहा है कि अब तक आवेदन शुल्क जमा नहीं करने वाले स्टूडेंट्स का शुल्क जमा करा दिया जाये. शुल्क जमा नहीं करने वालों संस्थान की सूची समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Also Read: पटना बीआईटी में बीटेक, एमटेक, बीसीए के लिए 30 जून तक करें आवेदन, एमबीए के लिए तीन तक एप्लीकेशन
सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के मार्क्स इवैल्यूशन का कार्य अंतिम चरण में है. कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का मार्क्स इवैल्यूएशन पूरा कर लिया गया, जबकि अगले सप्ताह तक 12वीं के विद्यार्थियों का भी इवैल्यूशन पूरा कर लिया जायेगा. संत डोमेनिक हाइ स्कूल के डायेरेक्टर ग्लेन गॉल्सटन ने बताया कि मार्क्स इवैल्यूशन अगले सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा. वहीं, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि 10वीं के विद्यार्थियों का इवैल्यूएशन पूरा कर लिया गया है. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने कहा कि मार्क्स इवैल्यूएशन अगले सप्ताह तक पूरा होगा. 10वीं के परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह वहीं 12वीं का परिणाम जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE