Bihar News : हिलसा अंचल कार्यालय का ऑपरेटर ले रहा था रिश्वत, निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा

निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को अपना जाल बिछाया और गुप्त तरीके से बेल्ट्रॉन ऑपरेटर कुंदन कुमार को आवेदक से 19000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2023 10:53 PM

बिहारशरीफ. हिलसा अंचल में कार्यरत बेल्ट्रॉन ऑपरेटर को निगरानी की टीम ने बुधवार को 19 हज़ार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. निगरानी की टीम ऑपरेटर को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले कर चली गई. अंचल कार्यालय में कार्यरत बेल्ट्राॅन ऑपरेटर को निगरानी द्वारा गिरफ्तारी की जानकारी हिलसा अंचल अधिकारी को भी नहीं हो सकी है. हिलसा अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. यहां जाति, आय, निवास, पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र बनाने का मामला हो या दाखिल- खारिज कार्य करने का मामला. बिना घूस दिए कोई काम ही नहीं होता. जिससे आम लोग काफी परेशान हैं.

काम करने के लिए मांगे थे 19 हजार रुपये

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिलसा क्षेत्र के निवासी ने अपनी जमीन दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन दिया था. दाखिल खारिज के आवेदन को पहले तो अस्वीकृत कर दिया गया, लेकिन अंचल कार्यालय में कार्यरत बेल्ट्रॉन ऑपरेटर कुंदन कुमार आवेदक से बातचीत की और 19 हज़ार रुपये देने की बात पर कार्य को संपन्न कराने की बात तय हुई.

निगरानी ने जाल बिछा कर रंगे हाथों किया गिरफ्तार

रुपये देने की बात से आवेदक काफी परेशान था. आवेदक ने निगरानी विभाग को सूचना दी. जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को अपना जाल बिछाया और गुप्त तरीके से बेल्ट्रॉन ऑपरेटर कुंदन कुमार को आवेदक से 19000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Bihar News: पुलिस पर पथराव मामले में पप्पू यादव दोषी करार, एक साल की सजा, जानें पूरी बात

हिलसा अंचल अधिकारी को गिरफ़्तारी की जानकारी नहीं

बेल्ट्रॉन ऑपरेटर की निगरानी विभाग द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के बाद अंचल सहित प्रखंड और अनुमंडल स्तरीय कार्यालयों के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस मामले में हिलसा अंचल अधिकारी से जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है. अंचल कार्यालय के ऑपरेटर घूस लेते गिरफ्तार हुए और अंचल अधिकारी को भी जानकारी नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version