कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया परिवारवाद का आरोप, कहा- कार्यकर्ता नहीं नेता पुत्रों को दिया टिकट
हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: स्व नरेन्द्र ब्रागटा के बेटे को टिकट दिया गया. इस पर उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी बताये परिवारवाद कहां गया.
बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी बुधवार को बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि परिवारवाद पर हंगामा करने वाली बीजेपी को हिमाचल में टिकट बंटवारे पर अपना रूख साफ करना चाहिए.उन्होंने कहा कि भाजपा ने कई सीटों पर नेता पुत्रों को टिकट देकर परिवारवाद को बढ़ावा दिया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा द्वारा जारी पहली सूची में परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया है. जिससे भाजपा की कथनी और करनी का पर्दाफाश हुआ है.
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है. परन्तु अब वह स्वयं इस मुददे पर घिर चुकी है. बीते वर्ष उपचुनाव से पूर्व भाजपा स्व0 नरेन्द्र ब्रागटा के पुत्र को पूरे क्षेत्र में घुमाकर पार्टी का प्रत्याशी बनाने की बात करती रही, परन्तु चुनाव की घोषणा होते ही परिवारवाद का बहाना बनाकर किसी अन्य को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया. तिवारी ने कहा कि स्व नरेन्द्र ब्रागटा के बेटे को टिकट दिया गया. इस पर उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी बताये परिवारवाद कहां गया. इसके अलावा जिन अन्य लोगों को टिकट दिए गए उनमें स्व0 सुख राम के पुत्र अनिल शर्मा,स्व0 कुंज लाल ठाकुर के पुत्र गोबिंद ठाकुर,वर्तमान में मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर के पुत्र रजत ठाकुर,स्व0 जगदेव ठाकुर के पुत्र नरेन्द्र ठाकुर ये सब परिवारवाद की पृष्ठभूमि से आते हैं.
कांग्रेस पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं का हमेशा सम्मान करती है और उनके अनुभवों का लाभ उठाती है.परन्तु दूसरी तरफ भाजपा में वरिष्ठ नेताओं को अपमानित कर बाहर का रास्ता दिखाया जाता है. जिसका ताजा उदाहरण पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को इन विधान सभा चुनावों में मजबूरीवश संन्यास लेने पर भाजपा की तिकड़ी ने मतबूर कर दिया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के अन्दर प्रत्याशियों के चयन में उच्च स्तर तक आपसी मतभेद हैं और सताधारी दल अंतर्कलह का शिकार है.