Bihar News: बिहार के गोपालगंज में थावे महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें बॉलीवुड के सिंगर और एक्टर हिमेश रशमिया का आगमन हुआ. कलाकार ने जैसे ही गाना शुरु किया भगदड़ मच गया. आपको बता दें कि यहां हिमेश रशमिया मंच पर गाना गा रहे थे. इसी दौरान यहां भीड़ बेकाबू हो गई. लोग मंच की तरफ जाने लगे. वहीं, पुलिस ने लोगों को रोकने का प्रयास भी किया. लेकिन लोगों ने पुलिस की नहीं सुनी. इस वजह से पुलिस ने लाठी भी चटकाई.
यहां पुलिस का लोगों ने विरोध किया. थावे महोत्सव में कुर्सी भी चलाई गई है. मालूम हो कि गायक हिमेश रशमिया यहां बतौर चिफ गेस्ट के रुप में पहुंचे थे. उनकी मात्र एक झलक पाने के लिए लोग भागने लगे. युवा यहां देर रात तक हिमेश की झलक पाने के लिए मौजूद रहें. गायक ने जब गाने की शरुआत की थी, तो पूरा परिसर तालियों की आवाज से गूंज उठा था. लोगों को कलाकार का गाना खूब पसंद आया था.
Also Read: अक्षरा सिंह ने थावे महोत्सव में गायिका प्रियंका सिंह से दुर्व्यवहार पर कही बड़ी बात, जानें किसे बताया गिरा हुआ
गौरतलब है कि फिलहाल थावे महोत्सव का समापन हो चुका है. कई नामी कलाकारों ने यहां अपनी कला का जलवा पेश किया. हिमेश रशमिया ने बढ़िया गाने गाकर यहां का माहौल भी बनाया. उन्होंने यहां अपना गाना आशिक बनाया, तेरे बिन चैन न आए, जीवन अपना सारा सनम के साथ कई बेहतरीन गाने गाए. लोगों को इनका गाना खूब पसंद भी आया. भीड़ इनके मंच की ओर बढ़ने लगी साथ ही बेकाबू भी हो गई. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया. लेकिन यहां मौजूद भीड़ ने पुलिस का विरोध किया. इसके अलावा कुर्सियों को भी तोड़ दिया.
Also Read: IPL में भोजपुरी कमेंट्री ने बना लिया बड़ा फैन बेस, रवि किशन का ‘लपेट लिहिस’ रिएकश्न हो रहा वायरल