15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पोलिटेक्निक संस्थानों में इसी सत्र से हिंदी में होगी पढ़ाई, विभाग ने भेजा दिशा-निर्देश

राज्य प्रावैधिकी शिक्षा पर्षद द्वारा परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र हिंदी में भी दिया जायेगा, ताकि छात्र -छात्राओं को हिंदी में भी जवाब देने का विकल्प मिल सकेगा.

पटना. इसी सत्र से राज्य के पोलिटेक्निक संस्थानों में हिंदी भाषा में पढ़ाइ शुरू हो जायेगी. राज्य सरकार के सुशासन कार्यक्रम 2020-25 सात निश्चय पार्ट टू के तहत यह निर्णय लिया गया है कि तकनीकी शिक्षा को हिंदी में पढ़ाया जायेगा. सभी पोलिटेक्निक संस्थानों में अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी में भी तकनीकी शिक्षा दिलायी जायेगी.

इस संबंध में विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव ने सभी राजकीय पोलिटेक्निक, राजकीय महिला पोलिटेक्निक और निजी पोलिटेक्निक को दिशा-निर्देश दिया है. राज्य प्रावैधिकी शिक्षा पर्षद द्वारा परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र हिंदी में भी दिया जायेगा, ताकि छात्र -छात्राओं को हिंदी में भी जवाब देने का विकल्प मिल सकेगा.

हिंदी में होगी किताबों की खरीद

विभाग के मुताबिक हिंदी भाषा में प्रकाशित किताब व जर्नल्स भीह खरीदे जायेंगे.अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के स्तर से डिप्लोमा स्तरीय पुस्तकों का प्रकाशन हिंदी में होगा. परिषद से समन्वय कर हिंदी में उपलब्ध पुस्तकों को प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त -क्रय कर पुस्तकालय में रखी जायेगी.

दिया जायेगा एक लाख रुपया

राज्य प्रावैधिकी शिक्षा पर्षद बिहार को नोडल संस्थान के रूप में नामित किया गया है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नयी दिल्ली द्वारा भी पोलिटेक्निक संस्स्थानों के लिए हिंदी भाषा में मौलिक पुस्तकों को लिखने के लिए प्रोत्साहन के रूप में एक लाख रुपये की राशि दिये जाने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें