19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी दिवस विशेष: सरकारी कार्यालय में उपयोग होने वाले इन शब्दों को याद रख सकें तो मानें..

हिंदी दिवस विशेष: सरकारी कार्यालयों में हिंदी के उन शब्दों का प्रयोग किया जाता है जिसे आप याद रख लें तो बहुत बड़ी बात हो. जैसे सरकारी कार्यालयों को दंडित नहीं, शास्ति अधिरोपित लिखना अच्छा लगता है. जानिए कुछ शब्दों के बारे में..

संजीव झा, भागलपुर

सरकारी बाबुओं को दंडित लिखना अच्छा नहीं लगता है, वे शास्ति अधिरोपित लिखते हैं. वे हस्ताक्षर करनेवाले पदाधिकारी का पद नहीं लिखते, उन्हें अधोहस्ताक्षरी लिखना सहज लगता है. ऐसे कई उदाहरण सरकारी कार्यालयों से जारी होनेवाले प्राय: सभी पत्रों में देखने को मिल जाते हैं, जिन शब्दों के अर्थों को समझने के लिए शब्दकोश के पन्ने पलटने या गूगल करने की जरूरत है. ऐसी स्थिति में हिंदी भाषा को लोकप्रिय बनाना कैसे संभव होगा, जब उसे पढ़ना ही सहज नहीं हो. एक पन्ने की कई ऐसी चिट्ठियां सरकारी कार्यालयों में मिल जायेंगी, जिसमें दो-तीन या अधिकतम चार पंक्ति हो. लंबी-लंबी पंक्तियों को सिर्फ समझने में बहुत समय गुजारना पड़ सकता है. ऐसे में हिंदी को पीछे धकेल कर दूसरी भाषा सहजता से पैठ बना ले, तो आश्चर्य की बात नहीं होगी.

हिंदी को लेकर हर एक प्रमंडल में राजभाषा कार्यालय

हिंदी के प्रचार-प्रसार करने के लिए सरकारी से लेकर निजी दफ्तरों में भी क्या-क्या न जतन किये जा रहे हैं. सरकारी कार्यालयों में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने, इसे लोकप्रिय बनाने के लिए एक विभाग ही संचालित हो रहा है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग में राजभाषा कार्यालय है. हरेक प्रमंडल में राजभाषा कार्यालय है. इस कार्यालय के द्वारा कर्मचारियों के लिए समय-समय पर हिंदी टिप्पण व प्रारूपण परीक्षा और हिंदी लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा आयोजित की जाती है.

उदाहरण के तौर पर : सरकारी पत्रों में लिखी जानेवाली कुछ पंक्तियां

  • समर्पित स्पष्टीकरण के सम्यक परिशीलन एवं विचारोपरांत आरोप पत्र में अंकित आरोपों की सम्यक जांच हेतु विभागीय कार्यवाही संचालित की जाती है.

  • मृत्यु हो जाने के उपरांत उनके विरुद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही को संचिकास्त किया जाता है.

  • सक्षम प्राधिकार के आदेशानुसार शास्ति राशि का निर्धारण किया जायेगा. अधिहरण योग्य जब्त वाहन का विवरण देखें.

  • प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में आवेदक के आवेदन पत्र को जांचोपरांत मूल में संलग्न कर अग्रसारित किया गया है.

  • उपलब्ध साक्ष्यों से श्री कुमार के विरुद्ध प्रत्यानुपातिक धनार्जन के लगाये गये आरोप प्रमाणित नहीं होते हैं.

  • पदाधिकारी के वेतन एवं भत्ते उनकी सेवानिवृत्ति के समय उनके द्वारा अंतिम आहरित पारिश्रमिक, घटाव पेंशन के समतुल्य होगा.

सरकारी कार्यालय में इस प्राधिकार का नाम याद रख सकें, तो मानें

भूमि-अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकार

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में प्रयोग किये जानेवाले कुछ शब्द

इन शब्दों का प्रयोग होता है : यह अर्थ है, पर लिखा नहीं जाता

  • गुजिस्ता : बीता हुआ

  • गैर-तरफदार : निष्पक्ष

  • गैर-मजरुआ : परती

  • गैर-मनकूला : अचल

  • किफालतनामा : जमानतनामा

  • खेराज : शुल्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें