दशरथ मांझी के नाम पर हो ‘गया हवाई अड्डा’, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने की मांग

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने गया हवाई अड्डे का नाम माउंटेन मैंन दशरथ मांझी के नाम पर किये जाने की मांग की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.और उनके बेटे संतोष सुमन बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

By Puspraj Singh | August 14, 2024 2:13 PM

Bihar Politics:हिंदुस्तान आवाम मोर्चा केंद्र सरकार में शामिल है.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.और उनके बेटे संतोष सुमन बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. ऐसे में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने गया हवाई अड्डे का नाम माउंटेन मैंन दशरथ मांझी के नाम पर किये जाने की मांग की है 

कौन थे माउंटेन मैंन दशरथ मांझी

गया के नजदीक एक गाँव में 14 जनवरी 1934 को दशरथ मांझी का जन्म हुआ.उनकी पत्नी फागुनी देवी को पानी के लिए बहुत दूर तक जाना पड़ता था. बताया जाता है कि जब उनकी पत्नी गर्भवती थी. तब उनके गाँव में कोई सड़क नहीं थी. सामने एक पहाड़ था जिसकी वजह से रास्ता बहुत लम्बा था.रात के वक्त प्रसव पीड़ा हुई लेकिन कोई रास्ता न होने के कारण वह इलाज के लिए पत्नी को कहीं ले नहीं जा पाए. इस कारण इनकी पत्नी की मौत हो गई.इसलिए दशरथ मांझी ने पहाड़ से रास्ता बनाने की ठानी. 22 सालों के अथक परिश्रम के बाद सफलता मिली.उन्होंने पहाड़ काटकर 30 फीट चौड़ा रास्ता बना दिया था. अकेले अपने दम पर रास्ता बनाकर दशरथ मांझी ने एक मिशाल कायम की. इस उपलब्धि के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया. 17 अगस्त 2007 को उनकी मृत्यु हो गई.

गरीब और लाचार लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं दशरथ मांझी

आज बुधवार को HAM के राष्ट्रीय प्रवक्ता और इंजीनियर नन्द लाल मांझी ने गया हवाई अड्डे का नाम बदलकर दशरथ मांझी हवाई अड्डा रखने की मांग की. आगे नन्द लाल मांझी ने कहा कि माउंटेन मैंन ने सिर्फ मुसहर जाति को ही गौरव नहीं दिलाया बल्कि वह सभी गरीब और लाचार लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं. वह प्रेम के असली प्रतीक हैं.

जीतन राम मांझी ‘दशरथ मांझी की पुण्यतिथि’ पर एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

प्रवक्ता ने आगे बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन 17 अगस्त को दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर कालचक्र ग्राउंड से उनकी समाधि स्थल तक जाने वाली एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

यह भी पढ़ें 12 सौ करोड़ रुपये की लागत के साथ लखीसराय में बनेगा मरीन ड्राइव, नगर को मिलेगी जाम से मुक्ति

बिहार विधान सभा चुनाव में मुसहर समुदाय निभाता है अहम् भूमिका

HAM के प्रवक्ता नन्द लाल मांझी ने आगे कहा कि दशरथ मांझी गरीबों और लाचारों के प्रेरणास्रोत हैं उनके नाम पर हवाईअड्डे का नाम रखने से गरीबों पिछड़ों और लाचारों को सम्मान होगा. उन्होंने सरकार से इस विषय में जल्द से जल्द फैसला लेने का आग्रह किया है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो यह मुसहर समुदाय की अहम मांग है. इस समुदाय का एक वोट बैंक है और यह बिहार विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाता है .

Next Article

Exit mobile version